नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) जोमैटो और ब्लिंकिट का संचालन करने वाली इटर्नल का वित्त वर्ष 2025-26 की दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 72.88 प्रतिशत बढ़कर 102 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 59 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।
कंपनी के निदेशक मंडल (बोर्ड) ने एक बड़े नेतृत्व परिवर्तन के तहत दीपिंदर गोयल का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया है। उनका इस्तीफा एक फरवरी से प्रभावी होगा।
बोर्ड ने उन्हें पांच साल के कार्यकाल के लिए बोर्ड में उपाध्यक्ष और निदेशक के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है, जो शेयरधारकों की मंजूरी के बाद प्रभावी होगा।
शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार, बोर्ड ने ब्लिंकिट के वर्तमान सीईओ अलबिंदर सिंह ढींडसा को एक फरवरी से ‘इटर्नल’ का नया सीईओ नियुक्त करने को मंजूरी दी है।
तीसरी तिमाही के दौरान इटर्नल का परिचालन राजस्व बढ़कर 16,315 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5,405 करोड़ रुपये था। हालांकि, इस दौरान कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 16,493 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 5,533 करोड़ रुपये था।
शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में गोयल ने पद छोड़ने के कारण साझा किए। उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ समय से मेरा झुकाव कुछ नए विचारों की ओर बढ़ा है, जिनमें जोखिम और प्रयोग की अधिक संभावनाएं हैं। इस तरह के विचारों पर इटर्नल जैसी सार्वजनिक कंपनी के दायरे से बाहर काम करना बेहतर है।’
उन्होंने स्पष्ट किया कि इटर्नल को अपने वर्तमान व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित रखने और अनुशासित रहने की जरूरत है। यह बदलाव कंपनी को अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रहने में मदद करेगा और उन्हें उन विचारों पर काम करने का अवसर देगा जो इटर्नल के व्यावसायिक जोखिम के अनुकूल नहीं हैं।
भाषा सुमित रमण
रमण