उत्तर प्रदेश: संदिग्ध परिस्थितयों में मिला युवक का शव

उत्तर प्रदेश: संदिग्ध परिस्थितयों में मिला युवक का शव

उत्तर प्रदेश: संदिग्ध परिस्थितयों में मिला युवक का शव
Modified Date: October 21, 2025 / 06:47 pm IST
Published Date: October 21, 2025 6:47 pm IST

अमेठी, 21 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सेवई तिराहे के निकट मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव नाले से बरामद किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मुसाफिरखाना थानाक्षेत्र के सेवई गांव के रहने वाले शिवम (22) के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, शिवम 20 अक्टूबर को देर शाम मोटरसाइकिल से घर से निकला था और ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा कर नाले में जा गिरी, जिससे शिवम् की मौत हो गयी।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि शव मंगलवार दोपहर बाद बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पायेगा।

भाषा सं सलीम जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में