PM Modi on Varanasi Rape Case: वाराणसी पहुंचते ही एक्शन मोड में दिखे पीएम मोदी, रेप केस मामले में पुलिस कमिश्नर को दिए सख्त निर्देश
PM Modi on Varanasi Rape Case: वाराणसी पहुंचते ही एक्शन मोड में दिखे पीएम मोदी, रेप केस मामले में पुलिस कमिश्नर को दिए सख्त निर्देश
PM Modi on Varanasi Rape Case/ Image source: ANI_HindiNews
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे
- कुछ दिन पूर्व हुई बलात्कार की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली
- रेप केस मामले में पुलिस कमिश्नर को दिए सख्त निर्देश
PM Modi on Varanasi Rape Case: लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हुए हैं। यहां पहुंचते ही पीएम ने अधिकारियों से कुछ दिन पूर्व हुई बलात्कार की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
Read More: Dream11 Winner Ravi Kishan: पलक झपकते ही किराना दुकान संचालक के बेटे पर हुई पैसों की बारिश, रवि किशन ने Dream 11 में जीता 3 करोड़ का इनाम
सूचना निदेशक शिशिर ने एक बयान में बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आए। उन्होंने हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व शहर में घटी बलात्कार की एक घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सभी दोषियों की जल्द पहचान कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि भविष्य में इस घटना की पुनरावृति न हो।
➡️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी पहुंचते ही शहर में हाल ही में हुई आपराधिक बलात्कार की घटना के बारे में वाराणसी के पुलिस आयुक्त, संभागीय आयुक्त और जिला मजिस्ट्रेट से विस्तृत जानकारी ली।
➡️उन्होंने उन्हें दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं… pic.twitter.com/2lyCPmMQMW
— IBC24 News (@IBC24News) April 11, 2025
Read More: Pithampur Fire News Update: पीथमपुर में पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 12 दमकलें मौके पर, एयरपोर्ट से बुलाई गई स्पेशल यूनिट
19 साल की लड़की से 23 लड़कों ने किया था रेप
बता दें कि, वाराणसी में 19 साल की एक लड़की के साथ 23 लड़कों ने 6 दिनों तक बारी-बारी से अलग-अलग जगहों पर रेप किया है। बताया गया कि, 29 मार्च को लड़की को उसका एक दोस्त ले गया था, जिसने सबसे पहले उसका रेप किया। उसके बाद लड़के और जगह बदलते रहे और अगले 6 दिनों तक 23 लड़कों ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook



