Reported By: Amit Verma
,Pithampur Fire News Update | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
धार: Pithampur Fire News Update: मध्यप्रदेश के धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में स्थित सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में रखे प्लास्टिक पाइप और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और तेजी से पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।
Pithampur Fire News Update: सूचना मिलते ही पीथमपुर और महू की दमकल गाड़ियाँ मौके पर रवाना की गईं। इंदौर एयरपोर्ट से भी विशेष फायर ब्रिगेड यूनिट को बुलाया गया है। करीब 12 दमकलें आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में जुटी हैं। फैक्ट्री परिसर के अंदर घुसने के लिए दीवारों को तोड़कर फायर फाइटर्स को प्रवेश दिलाया गया, ताकि अंदर तक फैली आग को काबू किया जा सके। आग बुझाने के लिए फॉर्म और कैल्शियम जैसे विशेष रसायनों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे ज्वलनशील प्लास्टिक सामग्री पर जल्दी नियंत्रण पाया जा सके।
Pithampur Fire News Update: घटना की सूचना पर पीथमपुर एसडीएम, तहसीलदार, सेक्टर-3 थाना प्रभारी सोनी सहित तीनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल कोई जनहानि या किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन फैक्ट्री को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि इसी सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में लगभग एक वर्ष पूर्व भी भीषण आग लगी थी, जिस पर 6 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया था। लगातार दो बार ऐसी दुर्घटना ने फैक्ट्री प्रबंधन की सुरक्षा तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।