गाजियाबाद में इमारत का छज्जा गिरने से सब्जी विक्रेता की मौत

गाजियाबाद में इमारत का छज्जा गिरने से सब्जी विक्रेता की मौत

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2025 / 05:20 PM IST
,
Published Date: June 19, 2025 5:20 pm IST
गाजियाबाद में इमारत का छज्जा गिरने से सब्जी विक्रेता की मौत

गाजियाबाद (उप्र) 19 जून (भाषा) गाजियाबाद जिले की शालीमार गार्डन कॉलोनी में स्थित एक इमारत की तीसरी मंजिल का छज्जा लोहे की रेलिंग के साथ बृहस्पतिवार सुबह गिर जाने से एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शालीमार गार्डन के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तीसरी मंजिल का छज्जा गिरने से एक सब्जी विक्रेता और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उनकी पहचान सलीम (60) और अय्यूब (60) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि सलीम को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अय्यूब को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

सिंह ने बताया कि शालीमार गार्डन पुलिस और अग्निशमन दल ने मलबा हटा दिया है। एसीपी ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)