Shamli Crime News: पत्नी ने दो लोगों के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, वजह है हैरान करने वाली
शामली में पति की हत्या में पत्नी सहित तीन लोग गिरफ्तार
UP Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
- पत्नी ने दो लोगों के सत्म मिलकर की पति की हत्या।
- पुलिस ने महिला समेत तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार।
- महिला ने प्रेम प्रसंग के चलते दिया वारदात को अंजाम।
मुजफ्फरनगर: Shamli Crime News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में प्रेम प्रसंग के चलते 28 वर्षीय एक व्यक्ति की उसकी पत्नी की मदद से दो लोगों ने चाकू घोपकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि, इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान शाहनवाज के रूप में हुई है।
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
Shamli Crime News: पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने शुक्रवार को बताया कि, पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि मृतक का चचेरा भाई तसव्वर, उसका दोस्त शोएब और मृतक की पत्नी मफरीन हत्या में शामिल थे और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि मफरीन (शाहनवाज की पत्नी) के तसव्वर के साथ अवैध संबंध थे और शाहनवाज उनके रिश्ते का विरोध करता था।
पत्नी ने लगाए थे झूठे आरोप
Shamli Crime News: मृतक की पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया था कि बृहस्पतिवार को शामली जिले के कैराना थाना क्षेत्र के खुरगान रोड पर लूटपाट का विरोध करने पर कुछ बदमाशों ने उसके पति की चाकू घोपकर हत्या कर दी। हालांकि, जांच के दौरान यह आरोप झूठा पाया गया। पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में मृतक के चचेरे भाई तसव्वर (25), शोएब (22) और मफरीन (26) को गिरफ्तार किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Facebook



