दहेज के लिए पत्नी की हत्या, परिजनों ने की शिकायत, आरोपी गिरफ्तार…
Wife murdered for dowry, relatives complained, accused arrested : दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर कथित रूप से पत्नी की हत्या करने...
ललितपुर : दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर कथित रूप से पत्नी की हत्या करने और फिर उसका शव जलाने के आरोपी पति को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि बानपुर थाना अंतर्गत ग्राम तेरा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मार कर कथित रूप से नृशंस हत्या कर दी थी और उसके शव को जलाकर मौके से फरार हो गया था।
Read more : शक ने उजाड़ा परिवार, पत्नी के दोस्त की हत्या करने के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम
पाठक ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में आरोपी मुलू कुशवाहा के बिरुद्ध भादंवि की धारा 498ए, 304बी तथा 201 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने शुक्रवार को ग्राम तेरा तिराहा मोड के पास अभियुक्त मुलु कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि हत्या का कारण पूछने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी सपना से एक लाख रुपये दहेज की मांग पूरी नहीं होने के कारण कुल्हाडी से उसकी हत्या कर दी थी, और शव को छुपाने के उद्देश्य से उसे जला दिया था। उन्होंने बताया कि अभियुक्त की निशादेही पर हत्या मे प्रयुक्त कुल्हाडी बरामद कर ली गयी है।

Facebook



