मथुरा में पुलिस की मौजूदगी में पत्नी की गोली मारकर हत्या, आरोपी पति फरार

मथुरा में पुलिस की मौजूदगी में पत्नी की गोली मारकर हत्या, आरोपी पति फरार

मथुरा में पुलिस की मौजूदगी में पत्नी की गोली मारकर हत्या, आरोपी पति फरार
Modified Date: February 14, 2023 / 07:50 pm IST
Published Date: February 14, 2023 7:50 pm IST

मथुरा (उप्र) 14 फरवरी (भाषा) मथुरा जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह पति ने घर पर पुलिस की मौजूदगी में ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने मंगलवार को बताया कि रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गांव भाहई में मंगलवार सुबह गंगा सिंह और उसकी पत्नी सोनिया (29) के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया, जिस पर सोनिया ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया।

वह मामला दर्ज कराने पुलिस के साथ जा ही रही थी कि उसके पति ने उसे यह कहकर घर के अंदर बुला लिया कि उसके कपड़े रह गए हैं और वह उसे भी ले जाए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घर में घुसते ही गंगा सिंह ने पत्नी के माथे पर गोली मार दी जिससे वह वहीं गिर पड़ी।

गोली की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी अंदर गये, लेकिन उसके प्राण निकल चुके थे। इसके साथ ही गंगा सिंह मौके से फरार हो गया।

सिंह ने बताया कि आठ माह पूर्व गंगा सिंह की पत्नी सोनिया अपने प्रेमी के साथ चली गई थी और दो माह पूर्व ही पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया था। प्रेमी इस समय जेल में बंद है।

पति ने इस मामले में कुल नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी पाकर वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश पांडेय के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना कर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की।

एसएसपी पांडेय ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाने के पुलिस बल के साथ-साथ निगरानी एवं विशेष अभियान दल (एसओजी) को भी लगाया गया है।

भाषा सं आनन्द

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में