उत्तर प्रदेश में पति की हत्या की आरोपी महिला और उसकी बेटी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में पति की हत्या की आरोपी महिला और उसकी बेटी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में पति की हत्या की आरोपी महिला और उसकी बेटी गिरफ्तार
Modified Date: August 28, 2025 / 02:40 pm IST
Published Date: August 28, 2025 2:40 pm IST

अमेठी (उप्र), 28 अगस्त (भाषा) अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में पति की हत्या की आरोपी महिला और उसकी बेटी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 27 अगस्त को गौरीगंज थाना क्षेत्र के चंदईपुर के निवासी 55 वर्षीय राम अंजोर की उसकी पत्नी लखराजी और बेटी अमिता ने लाठी डंडे व धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी थी।

उन्होंने बताया कि गौरीगंज थाने में लखराजी और अमिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था, जिसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी।

 ⁠

उन्होंने कहा कि दोनों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

उधर, मृतक की बड़ी बेटी ममता ने बताया कि उसके पिता बहुत शराब पीते थे और शराब पीने के बाद घर में लड़ाई-झगड़ा और मारपीट करते थे।

पुलिस के अनुसार ममता ने बताया कि 27 अगस्त को भी चौहान ने शराब पीने के बाद उसकी मां लखराजी को मारना-पीटना शुरू कर दिया, इस दौरान अमिता बीच-बचाव करने के लिये पहुंची, लेकिन गंभीर चोट लगने से चौहान की मौत हो गयी।

स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के बाद शव तीन घंटे तक घर के अंदर पड़ा रहा और गांव के लोगों को भी इसकी भनक नहीं लग पाई।

भाषा सं. सलीम मनीषा जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में