सहारनपुर में पति की हत्या के आरोप में महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार

सहारनपुर में पति की हत्या के आरोप में महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार

सहारनपुर में पति की हत्या के आरोप में महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार
Modified Date: January 16, 2026 / 10:34 pm IST
Published Date: January 16, 2026 10:34 pm IST

सहारनपुर (उप्र), 16 जनवरी (भाषा) सहारनपुर जिले में एक युवक की हत्या के सिलसिले में उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया और वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया ।

बडगांव के थाना प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि शिमलाना गांव में पांच माह पूर्व मंटू की हत्या हो गई थी जिसके बाद उसके भाई संदीप ने उसकी हत्या के लिये उसके दोस्त सौरभ, उसके पिता मुकेश ओर चाचा संजीव के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था ।

 ⁠

घटना के दो दिन बाद ही पुलिस ने सौरभ को गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही पूरी कर जेल भेज दिया था जबकि मुकेश और संजीव के खिलाफ पुलिस को कोई ठोस सबूत नही मिला था ।

रमेश चंद ने बताया कि जांच के दौरान मृतक मंटू की पत्नी पूजा की संदिग्ध भूमिका सामने आई तो पूजा भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई । पुलिस उसकी काफी तलाश करती रही लेकिन उसका कुछ पता नही चला ।

आज पुलिस ने एक सूचना पर पूजा को गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया जिसने सख्ती से पुछताछ करने पर बताया कि सौरभ ओर उसने मिलकर मंटू की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी ।

पुलिस के अनुसार मटू ओर सौरभ मिलकर समारोह में लगाये जाने वाले टेंट और क्रॉकरी का काम करते थे जिस कारण से सौरभ का मंटू के घर आना जाना था ।

इसी बीच चार बच्चों की मां पूजा ओर सौरभ के अवैध सम्बन्ध हो गये और इन सम्बधों मे बाधा बने मंटू को पूजा और उसके प्रेमी सौरभ ने रास्ते से हटाने का मन बना लिया ओर मौका मिलते ही उसकी हत्या कर दी ।

थाना प्रभारी ने बताया कि पूजा को आज न्यायालय मे पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में