लखनऊ में युवती ने फेसबुक पर ‘लाइव’ आकर फंदा लगाया, मौत

लखनऊ में युवती ने फेसबुक पर ‘लाइव’ आकर फंदा लगाया, मौत

  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 11:05 AM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 11:05 AM IST

लखनऊ, 12 दिसंबर (भाषा) लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय एक युवती ने फेसबुक पर ‘लाइव’ आकर कथित तौर पर फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विभूति खंड थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि युवती मूलरूप से आंबेडकर नगर जिले की रहने वाली थी और लखनऊ में किराए के कमरे में रहती थी।

युवती ने आंबेडकर नगर जिले के एक स्थानीय पत्रकार के खिलाफ तथा सेना में कार्यरत एक व्यक्ति के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया था।

सेना के व्यक्ति पर आरोप था कि उसने शादी का झांसा देकर करीब पांच से सात महीने तक उसे धोखा दिया।

पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे युवती फेसबुक पर ‘लाइव’ आईं। इसकी सूचना मेटा ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था, इसलिए दरवाजा तोड़ने में समय लगा।

युवती को तुरंत डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि लाइव वीडियो में युवती को यह कहते सुना जा सकती है कि वह नाटक नहीं कर रही, बल्कि वास्तव में आत्महत्या कर लेगी।

हालांकि, उसने किसी का नाम नहीं लिया।

भाषा अरुणव जफर

सुरभि खारी

खारी