सड़क दुर्घटना में महिला डॉक्टर व पिता की मौत

सड़क दुर्घटना में महिला डॉक्टर व पिता की मौत

सड़क दुर्घटना में महिला डॉक्टर व पिता की मौत
Modified Date: April 24, 2024 / 09:52 pm IST
Published Date: April 24, 2024 9:52 pm IST

गाजीपुर (उप्र) 24 अप्रैल (भाषा) जिले में मरदह थाना क्षेत्र के महेंगवा गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला डॉक्टर तथा उसके पिता की मौत हो गयी । पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मरदह थाने के प्रभारी (एसएचओ) धर्मेंद्र पांडे ने कहा कि घटना मंगलवार को हुई जब 61 वर्षीय अफजल अहमद अपनी बेटी आशिया खातून (23) के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि महेंगवा गांव के पास पीछे से अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी।

 ⁠

थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पांडे ने कहा, ‘हम बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’

भाषा सं. जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में