मुजफ्फरनगर (उप्र ) 11 मार्च (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में मिदकली गांव के पास ट्रक से एक कार की टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार के अनुसार घटना शुक्रवार रात उस समय हुई जब पीड़ित परिवार के सदस्य शादी समारोह से बागपत जिले से शाहजुद्दी गांव लौट रहे थे ।
कुमार के अनुसार उनकी कार ट्रक से टकरा गयी जिससे एक महिला की मौत हो गयी है और उसकी पहचान रमेशो (60) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में अमित (30), उसकी पत्नी शशि (28), बच्चे मोहनी (छह), मोहन (चार), 30 वर्षीय एक अन्य महिला रानी गंभीर रूप से घायल हो गयीं एवं उनसभी को अस्पताल ले जाया गया है ।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)