अमेठी में सड़क हादसे में कार सवार महिला की मौत, पति और बेटा गंभीर रूप से घायल

अमेठी में सड़क हादसे में कार सवार महिला की मौत, पति और बेटा गंभीर रूप से घायल

अमेठी में सड़क हादसे में कार सवार महिला की मौत, पति और बेटा गंभीर रूप से घायल
Modified Date: January 10, 2026 / 11:25 pm IST
Published Date: January 10, 2026 11:25 pm IST

अमेठी (उप्र), 10 जनवरी (भाषा) अमेठी जिले में रायबरेली-जगदीशपुर मार्ग पर थौरी गांव के पास एक तेज रफ्तार कार की एक पशु से टक्कर हो जाने के बाद कार पलट गई और उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई, तथा उसका पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, रायबरेली के राणा नगर निवासी शिव नंदन सिंह (65) अपनी पत्नी उषा सिंह (59) और बेटे सुनील कुमार के साथ यात्रा कर रहे थे, तभी भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के अंतर्गत थौरी गांव के पास उनकी कार एक पशु से टकरा गई।

उसने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई और तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि उन्हें जगदीशपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सिकों ने उषा सिंह को मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

उसने बताया कि गंभीर रूप से घायल शिव नंदन सिंह और सुनील कुमार को लखनऊ के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

थाना प्रभारी तनुजा पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में