मुरादाबाद के रेस्तरां में आग लगने से एक महिला की मौत, छह घायल

मुरादाबाद के रेस्तरां में आग लगने से एक महिला की मौत, छह घायल

मुरादाबाद के रेस्तरां में आग लगने से एक महिला की मौत, छह घायल
Modified Date: October 27, 2025 / 03:45 pm IST
Published Date: October 27, 2025 3:45 pm IST

मुरादाबाद (उप्र), 27 अक्टूबर (भाषा) जिले के रामपुर मार्ग पर एक पांच मंजिला रेस्तरां में भीषण आग लगने से एक महिला की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आग कटघर थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्तरां में रविवार रात लगी।

अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और रेस्तरां मालिक प्रदीप श्रीवास्तव समेत सात लोगों को वहां से निकाला।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां श्रीवास्तव की 56 वर्षीय मां माया श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि बाकी छह का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि आग तब लगी जब पास में शादी समारोह के मद्देनजर पटाखे फोड़े जा रहे थे और इसकी चिंगारियों से रेस्तरां के रसोई में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई जिससे धमाके हुए और आग बेसमेंट से तीसरी मंजिल तक फैल गई।

अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।

उन्होंने बताया कि आग लगने के सही कारण की जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में