उत्तर प्रदेश के कन्नौज में महिला की हत्या कर मजदूरों ने घर में की लूटपाट
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में महिला की हत्या कर मजदूरों ने घर में की लूटपाट
कन्नौज (उप्र), 22 सितंबर (भाषा) कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के कुतुलुपुर मोहल्ले में सोमवार को एक घर में टाइल लगाने का काम कर रहे मजदूरों ने महिला की हत्या करने के बाद उसकी बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट की।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि जसवंत नामक मिस्त्री अपने भतीजे तथा अन्य मजदूरों के साथ सुनीता नाम की एक महिला के घर में टाइल लगाने का काम रहा था।
उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने महिला की हत्या कर दी और बेटी कोमल के हाथ पैर बांधकर घर में लूटपाट की।
अधिकारी के अनुसार कोमल ने बताया कि नीचे मजदूर फोन पर बातचीत कर रहे थे जिसको सुनकर सुनीता वहां पहुंचीं।
कोमल ने बताया कि मिस्त्री और मजदूरों ने मिलकर मां की हत्या कर दी और उसे बंधक बनाकर पूरे घर में लूटपाट की।
पुलिस के अनुसार कोमल ने कहा कि उसने जैसे तैसे मुंह से कपड़ा हटाकर चिल्लाना शुरू किया तो लूटपाट कर रहे मजदूर घर से भाग गए।
शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई और कोमल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार समेत कई पुलिसकर्मी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि तिर्वा के बलरामपुर गांव के निवासी अभियुक्त जसवंत और उसके भतीजे के फोन बंद हैं और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं।
भाषा सं जफर जोहेब
जोहेब

Facebook



