किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे : योगी आदित्यनाथ

किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे : योगी आदित्यनाथ

किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे : योगी आदित्यनाथ
Modified Date: July 31, 2023 / 12:58 pm IST
Published Date: July 31, 2023 12:58 pm IST

गोरखपुर, 31 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमजोर लोगों को सताने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए सोमवार को कहा कि सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी।

आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने एवं कमजोर लोगों को परेशान करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि सरकार किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देने और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने के लिए संकल्पित है।

 ⁠

जनता दर्शन के संबंध में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने करीब 400 लोगों से मुलाकात की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने इलाज के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराने का अनुरोध करने वाले लोगों को सरकार की ओर से सहायता किए जाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने अधिकारियों को राजस्व एवं पुलिस से जुड़े मामलों को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश दिया।

भाषा आनन्द पारुल सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में