योग केवल एक दिवस तक सीमित नहीं रहना चाहिए: अखिलेश यादव

योग केवल एक दिवस तक सीमित नहीं रहना चाहिए: अखिलेश यादव

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 01:12 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 01:12 PM IST

लखनऊ, 21 जून (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की काम करते हुए कहा कि योग केवल एक दिवस तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि दिनचर्चा का हिस्सा होना चाहिए।

सपा प्रमुख यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रतिदिन योग करने की अपील की।

उन्होंने लिखा, ”योग दिवस’ पर तन-मन-वचन और व्यवहार-चलन से सु-स्वस्थ रहने की मंगल कामना! योग केवल एक दिवस तक सीमित न रहे, बल्कि हर दिन संभव हो पाए, इसलिए हमने अपने समय में ‘सार्वजनिक पार्क’ भी बनवाये थे और आगे भी बनवाएंगे।”

उन्होंने कहा, ”जो लोग अपने लालच की वजह से जमीन पर कब्जा करके इमारतें खड़ी कर रहे हैं, उन्हें जनता के भले के लिए पार्क बनवाने चाहिए। सपा का काम, जनता के नाम!”

भाषा आनन्द जोहेब

जोहेब