पत्नी के मायके से वापस न आने की वजह से युवक ने खुदकुशी की

पत्नी के मायके से वापस न आने की वजह से युवक ने खुदकुशी की

पत्नी के मायके से वापस न आने की वजह से युवक ने खुदकुशी की
Modified Date: December 31, 2025 / 02:50 pm IST
Published Date: December 31, 2025 2:50 pm IST

बलिया (उप्र), 31 दिसंबर (भाषा) जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक ने पत्नी के मायके से वापस न आने को लेकर कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान फतरे राय के टोला निवासी बिरज कुमार यादव के तौर पर हुई है और उसने मंगलवार रात अपने घर में आत्महत्या की।

थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि यादव नशे का आदी था और उसकी नशे की लत के कारण उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी और वापस नहीं आ रही थी ।

सिंह के मुताबिक, समझा जाता है कि यादव ने पत्नी के मायके से वापस नहीं आने की वजह से अपनी जान दे दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

भाषा सं जफर

मनीषा नोमान

नोमान


लेखक के बारे में