उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पुरानी रंजिश में युवक की गला दबाकर हत्या
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पुरानी रंजिश में युवक की गला दबाकर हत्या
सुलतानपुर (उप्र), 22 अक्टूबर (भाषा) सुलतानपुर जिले के एक गांव में कथित तौर पर पुरानी रंजिश के कारण कुछ लोगों ने एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात चांदा कोतवाली क्षेत्र के गांव ढाकापुर की है और मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है।
मृतक की बहन बबीता ने बताया कि गांव के कुछ युवक रात में उनके भाई राजकुमार को बुलाकर अपने साथ ले गए और घर से कुछ दूरी पर स्थित एक बाग में उनके बीच झगड़ा हो गया।
पुलिस के अनुसार झगड़े की सूचना मिलने पर राजकुमार के परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि आरोपी राजकुमार का गला दबा रहे थे। परिजनों ने किसी तरह राजकुमार को आरोपियों से छुड़ाया और उसे प्रतापपुर कमैचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
उसने बताया कि हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया।
राजकुमार के भाई शिवकुमार ने बताया कि जमीन को लेकर आरोपियों के साथ उनका पुराना विवाद था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (लंभुआ) रमेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर रामचंद्र, श्यामचंद्र, लक्की यादव और महावीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं जफर मनीषा खारी
खारी

Facebook



