UP Crime News: नाबालिग को अगवा कर युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस ने नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।
Rajasthan Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- बलिया में नाबालिग को अगवा कर युवक ने किया दुष्कर्म।
- नाबालिग लड़की की भाभी ने दर्ज करवाई शिकायत।
- पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार।
बलिया: UP Crime News: बलिया जिले की सहतवार थाना पुलिस ने कथित तौर पर किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 16 वर्षीय किशोरी को 27 अगस्त को बिसौली गांव निवासी आकाश गौड़ (22) ने बहला फुसलाकर अगवा कर लिया।
नाबालिग की भाभी ने दर्ज करवाई थी शिकायत
UP Crime News: पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में किशोरी की भाभी की तहरीर पर गुरूवार को आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) (अपहरण) और 87 (इच्छा के विरुद्ध विवाह के लिए मजबूर करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपी ने अगवा करने के बाद किया दुष्कर्म
UP Crime News: उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोरी को गुरूवार को ही मुक्त करा लिया जिसके बाद पीड़िता ने बयान दिया कि, आकाश उसे अगवा कर ले गया तथा कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया। किशोरी के बयान के आधार पर मुकदमे में भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(1) (नाबालिग से दुष्कर्म) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराएं जोड़ी गईं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी को रेलवे फाटक सहतवार के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए जेल भेज दिया है।

Facebook



