Janjgir News: पति-पत्नी को 6-6 माह की सजा, दोनों ने मिलकर किया था ये कांड, अब कोर्ट ने भेजा जेल

Janjgir News: पति-पत्नी को 6-6 माह की सजा, दोनों ने मिलकर किया था ये कांड, अब कोर्ट ने भेजा जेल elderly woman assault case

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - August 29, 2025 / 01:55 PM IST,
    Updated On - August 29, 2025 / 01:55 PM IST

Janjgir News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पति-पत्नी ने बुजुर्ग महिला से की मारपीट,
  • जांजगीर कोर्ट ने सुनाई 6-6 माह की सजा,
  • गली के पानी को लेकर विवाद,

जांजगीर: Janjgir News:  जांजगीर के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी की अदालत ने बुजुर्ग महिला से मारपीट कर चोट पहुंचाने के मामले में आरोपी पति-पत्नी को दोषी पाते हुए 6-6 माह के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पीथमपुर गांव का है।

Read More : कटनी के बाद अब श्योपुर से रहस्यमयी ढंग से लड़की लापता, परिजन बोले, ‘इंस्टाग्राम वाली दोस्त अपहरण करके ले गई’..

Janjgir News:  घटना 3 मार्च 2025 की रात की है। पीथमपुर गांव में रहने वाली बुजुर्ग महिला गंगोत्री बाई ने मोहल्ले में बहते गली के पानी को बंद करने की बात कही थी। इसी बात को लेकर आरोपी प्रेमचंद श्रीवास और उसकी पत्नी पूर्णिमा श्रीवास ने महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। हमले में गंगोत्री बाई को चोटें आईं। घटना की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

Read More : मिलेगा खजाना और BMW… तांत्रिकों के लालच में फंसा कर्ज में डूबे युवक ने रचा खौफनाक प्लान, फिर 8 दिन बाद ऐसे हुआ खुलासा

Janjgir News:  सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने पीड़िता के बयान और चिकित्सीय रिपोर्ट सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अपना पक्ष मजबूती से रखा। सभी तथ्यों और साक्ष्यों पर विचार करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, जांजगीर ने आरोपी प्रेमचंद श्रीवास और पूर्णिमा श्रीवास को दोषी करार देते हुए भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के अंतर्गत 6-6 माह के सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

"जांजगीर बुजुर्ग महिला से मारपीट" मामला क्या है?

👉 यह मामला पीथमपुर गांव का है जहाँ एक बुजुर्ग महिला को मोहल्ले की समस्या उठाने पर पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया था।

जांजगीर की कोर्ट ने इस मामले में क्या फैसला सुनाया?

👉 न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, जांजगीर ने दोनों आरोपियों को 6-6 महीने के सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

"जांजगीर बुजुर्ग महिला केस" में कौन-कौन आरोपी थे?

👉 प्रेमचंद श्रीवास और उसकी पत्नी पूर्णिमा श्रीवास इस मामले के आरोपी थे।

क्या "जांजगीर बुजुर्ग महिला मारपीट" केस में मेडिकल रिपोर्ट को सबूत माना गया?

👉 हां, मेडिकल रिपोर्ट और पीड़िता के बयान को सशक्त सबूत मानते हुए फैसला सुनाया गया।

क्या "जांजगीर बुजुर्ग महिला केस" में सजा के अलावा कोई जुर्माना भी लगाया गया?

👉 फिलहाल कोर्ट ने केवल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है, जुर्माने का उल्लेख नहीं किया गया है।