अमेठी में विवाद के बाद मारपीट में युवक की मौत, एक अन्य जख्मी
अमेठी में विवाद के बाद मारपीट में युवक की मौत, एक अन्य जख्मी
अमेठी (उप्र), 15 अक्टूबर (भाषा) अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में विवाद के बाद हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भौसिंहपुर गांव में राहुल (25) नामक युवक मंगलवार देर शाम अमेठी -कालिकन खुर्दिया मोड़ पर अनाज भुनाने गया था। इसी दौरान उसकी दुकानदार अशोक कुमार कश्यप से किसी बात को लेकर बहस हो गई।
सूत्रों ने बताया कि देखते ही देखते मामला बढ़ गया और इसी बीच अशोक ने धारदार बेलचे (लोहे की मोटी छड़ जिसमें एक सिरा धारदार होता है) से राहुल और उसके साथी चंदन पर प्रहार कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चंदन घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
भाषा सं सलीम वैभव शोभना
शोभना

Facebook



