Char Dham Helicopter Service: केदारनाथ समेत चार धामों के लिए शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा.. लगातार हादसों के बाद बंद था संचालन, DGCA ने दी इजाजत
मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने डीजीसीए , एएआई , राज्य सरकार और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) के बीच देहरादून और दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कई समीक्षा बैठकें कीं थी।
Char Dham Helicopter service || Image- IBC24 News File
- चारधाम हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू
- DGCA ने किया सुरक्षा ऑडिट
- मंत्री ने दी संचालन को मंजूरी
Char Dham Helicopter service: रुद्रप्रयाग: नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) ने मानसून की छुट्टियों के बाद 15 और 16 सितंबर चारधाम यात्रा 2025 के लिए हेलीकॉप्टर संचालन को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। लगातार हो रहे हादसे और मौतों के बाद बीते महीने हेलीकॉप्टर सेवा को निलंबित कर दिया गया था।
#𝐃𝐆𝐂𝐀 𝐚𝐩𝐩𝐫𝐨𝐯𝐞𝐬 𝐫𝐞𝐬𝐮𝐦𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐡𝐞𝐥𝐢𝐜𝐨𝐩𝐭𝐞𝐫 𝐬𝐞𝐫𝐯𝐢𝐜𝐞𝐬 𝐟𝐨𝐫 #𝐂𝐡𝐚𝐫𝐃𝐡𝐚𝐦𝐘𝐚𝐭𝐫𝐚 𝟐𝟎𝟐𝟓 𝐚𝐟𝐭𝐞𝐫 𝐦𝐨𝐧𝐬𝐨𝐨𝐧 𝐛𝐫𝐞𝐚𝐤.
Read More: https://t.co/CycjBjeo1Y pic.twitter.com/nRabOiY5Iv
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 19, 2025
नागरिक उड्डयन मंत्री ने की समीक्षा
नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू के अगुवाई में कड़ी जाँच के बाद चार धाम यात्रा संचालन के दौरान सुरक्षा बढ़ाने के लिए समीक्षा की गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सुरक्षा के मामले में सख्त कदम उठाने और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीजीसीए ने दिए यूसीएडीए को जरूरी निर्देश
Char Dham Helicopter service: इससे पहले मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने डीजीसीए , एएआई , राज्य सरकार और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) के बीच देहरादून और दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कई समीक्षा बैठकें कीं थी। जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्री के निर्देशों के अनुसार, डीजीसीए ने 13-16 सितंबर 2025 तक डीजीसीए टीम द्वारा सभी हेलीपैड, हेलीकॉप्टरों, ऑपरेटरों की तैयारियों और सहायता सुविधाओं का निरीक्षण और ऑडिट भी किया। इसके बाद यूसीएडीए और हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों को हेलीकॉप्टर संचालन फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है।

Facebook



