Char Dham Yatra Registration: खुशखबरी.. फिर शुरू हुई केदारनाथ-बद्रीनाथ समेत चार धाम की यात्रा, तीर्थयात्री आज से करा सकेंगे पंजीयन
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आपदा प्रबंधन प्रभाग के अपर सचिव को विस्तृत ज्ञापन भेजा है।
Char Dham Yatra Registration || Image- Char Machan Resort file
- चारधाम यात्रा का पंजीकरण फिर से शुरू
- 5 सितंबर तक थी यात्रा रोकी गई
- उत्तराखंड ने केंद्र से 5700 करोड़ की मदद मांगी
Char Dham Yatra Registration: देहरादून: खराब मौसम और लगातार बारिश वजह से 5 सितंबर तक रोके गए तीर्थयात्रियों का पंजीकरण और चारधाम यात्रा का संचालन शनिवार से फिर से शुरू कर दिया गया है। प्रदेश में अब हालात सामान्य होने की दिशा में है।
राज्य ने मदद के लिए केंद्र से लगाई गुहार
इस बीच, उत्तराखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने इस वर्ष मानसून के दौरान हुए नुकसान की भरपाई और भविष्य में बुनियादी ढांचे को संभावित नुकसान को रोकने के लिए केंद्र से 5,702.15 करोड़ रुपये की विशेष सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है।
Char Dham Yatra Registration: इस संबंध में सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आपदा प्रबंधन प्रभाग के अपर सचिव को विस्तृत ज्ञापन भेजा है। सुमन ने बताया कि इस वर्ष प्राकृतिक आपदा के कारण लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और सार्वजनिक सड़कों को लगभग 1,163.84 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष नुकसान हुआ है।
सिंचाई विभाग की संपत्ति को लगभग 266.65 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, इसके बाद ऊर्जा विभाग की संपत्ति को 123.17 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग को 4.57 करोड़ रुपये और स्कूल शिक्षा विभाग की संपत्ति को 68.28 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
Char Dham Yatra Registration: इसके अलावा, उच्च शिक्षा विभाग की संपत्ति को 9.04 करोड़ रुपये, मत्स्य विभाग की संपत्ति को 2.55 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास विभाग को 65.50 करोड़ रुपये, शहरी विकास विभाग को 4 करोड़ रुपये, पशुपालन विभाग को 23.06 करोड़ रुपये और अन्य विभागीय संपत्तियों को 213.46 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सभी सरकारी विभागों को लगभग 1,944.15 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष नुकसान हुआ है।
आज से चार धाम यात्रियों का पंजीकरण एवं यात्रा का संचालन पुनः शुरू किया जा रहा है।#Uttarkashi#Chamoli #Rudraprayag #Uttarakhand#ChardhamYatra pic.twitter.com/VETFECEQ3K
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) September 6, 2025

Facebook



