Uttarakhand News: पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने निकाला जुलूस, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Uttarakhand News: देहरादून में सोशल मीडिया पर पैगंबर मुहम्मद को लेकर किए गए एक धार्मिक पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद माहौल बिगड़ गया।
Uttarakhand News/Image Credit: Sachin Gupta X Handle
- पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद देहरादून में बिगड़े हालात।
- मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन।
- पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।
Uttarakhand News: देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में सोशल मीडिया पर पैगंबर मुहम्मद को लेकर किए गए एक धार्मिक पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद माहौल बिगड़ गया। इसके बाद मुस्लिम समाज के लोग भड़क गए और बड़ी संख्या में लोग पटेलनगर कोतवाली की बाजार चौकी के बाहर एकत्र हुए। इसके बाद लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते भीड़ बढ़ गई और हालत बेकाबू हो गए। हालात को काबू करने के लिए कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे उपद्रवियों पर लाठीचार्ज भी किया। इस दौरान सड़क जाम होने से कुछ देर ट्रैफिक प्रभावित रहा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टिप्पणी करने के आरोपी को हिरासत में ले लिया।
क्या है पूरा मामला?
Uttarakhand News: इस मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अजय सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को एक व्यक्ति ने इंटरनेट मीडिया पर धर्म विशेष पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इसकी शिकायत लेकर कुछ लोग बाजार पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए अभद्र टिप्पणी करने वाले गुलशन नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया और चौकी में बैठा दिया। कुछ देर बाद विशेष समुदाय के लोग चौकी के बाहर एकत्र हुए और नारेबाजी करने लगे।
पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
Uttarakhand News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिंह ने आगे बताया कि, नारेबाजी कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं मानें और सड़क जाम करने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह आक्रामक होने लगे और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इससे चारों तरफ जाम लग गया और भय का माहौल बनने लगा। ऐसे में पुलिस ने लाठियां भांजकर उपद्रवियों को तितर-बितर किया। पटेलनगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान अधिकारी व एलआईयू को आसपास कांबिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तराखंड- देहरादून में पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ मुस्लिमों ने जुलूस निकाला, पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ खदेड़ी। आरोपी गुलशन पुलिस कस्टडी में है। pic.twitter.com/cJV9mBC2AK
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 30, 2025

Facebook



