UCO Bank Chennai: ‘अरे मां तो सबकी मरती है, ऑफिस कब आओगे?’, UCO बैंक के मैनेजर साहब के चैट्स वायरल, और भी कई बड़े खुलासे…

यूको बैंक (UCO Bank) के एक इंटरनल ईमेल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया है।

UCO Bank Chennai: ‘अरे मां तो सबकी मरती है, ऑफिस कब आओगे?’, UCO बैंक के मैनेजर साहब के चैट्स वायरल, और भी कई बड़े खुलासे…

UCO bank news/ IBC24

Modified Date: September 30, 2025 / 09:53 am IST
Published Date: September 30, 2025 9:53 am IST
HIGHLIGHTS
  • यूको बैंक में कर्मचारियों के साथ अमानवीय व्यवहार के आरोप।
  • ईमेल में चेन्नई जोनल हेड, आर. एस. अजीत पर आरोप।
  • कर्मचारियों की पारिवारिक आपात स्थितियों में छुट्टी देने से इनकार।

UCO Bank Chennai: यूको बैंक (UCO Bank) के एक इंटरनल ईमेल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया है। वायरल हुए इस चैट ने कई सवाल कड़े कर दिए हैं साथ ही हड़कंप मचा दिया है। दरअसल, इस ईमेल में बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी पर कर्मचारियों के साथ अमानवीय और खराब तरीके से वर्ताव करने के आरोप लगाए गए हैं।

यह है पूरा मामला

दरअसल, इस ईमेल में चेन्नई जोन में काम करने वाले एक कर्मचारी ने जोनल हेड आर.एस. अजीत के खिलाफ शिकायत की है। कर्मचारी ने लिखा है कि यह अधिकारी डर और धमकी से काम करवाता है। ऑफिस का माहौल बहुत तनाव भरा हो गया है और लोग खुद को नौकर जैसा महसूस करते हैं। इसके साथ ईमेल में कई उदाहरण भी साझा किए गए हैं, जब उन्होंने फैमिली इमरजेंसियों में भी कर्मचारियों को छुट्टी देने से इनकार किया।

कर्मचारी ने शिकायत में दिए उदाहरण

UCO Bank Chennai: एक मामले के बारे में बताते हुए बैंक के कर्मचारी ने ईमेल में कहा, ‘जब बैंक के एक शाखा प्रबंधक की मां आईसीयू में भर्ती थी, तो उन्होंने पहले यह पूछने पर जोर दिया कि वह अधिकारी कितने दिन में काम पर लौटेंगे, तभी छुट्टी दी जाएगी। दूसरे मामले में, जब एक शाखा प्रबंधक की मां की मौत हो गई, तो उन्होंने कथित तौर पर कहा, ‘सबकी मां मरती है। इसमें नाटक करने जैसा क्या है, प्रैक्टिकल बनो और काम पर तुरंत लौटो, नहीं तो मैं LWP (Leave Without Pay) लगा दूंगा।’

ईमेल में एक अन्य मामले के बारे में भी बताया गया है. दरअसल, एक शाखा प्रबंधक की एक साल की बेटी अस्पताल में भर्ती हुई थी, तो उन्होंने इस पर कथित तौर पर कहा कि क्या तुम डॉक्टर हो? अस्पताल में क्यों हो? तुरंत ऑफिस जाओ, नहीं तो LWP लगाऊंगा।

इसके अलावा, जब एक अधिकारी की पत्नी को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया, तब भी जोनल हेड ने उनकी छुट्टी की मांग को अपमानजनक टिप्पणियों के साथ खारिज कर दिया।

सोशल मीडिया पर भड़का लोगों का गुस्सा

UCO Bank Chennai: इस ईमेल का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा भड़क गया। कई यूजर्स ने इसे अनुशासन के नाम पर की जा रही क्रूरता करार दिया। यूको बैंक के प्रबंधन (मैनेजमेंट) पर अब दबाव है कि वह इस मामले की जांच करे और सही कार्रवाई करे। अगर आरोप सही पाए गए, तो जोनल हेड को नौकरी से हटाया भी जा सकता है या फिर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

read more: Indonesia School Building Collapses: इस्लामिक स्कूल की इमारत ढही.. 65 बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका, परिजनों के बीच मची चीख-पुकार

read more: Bihar Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में दो छात्राओं की मौत, एक बच्चे की हालत गंभीर 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।