School Closed News: कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी, खुले रहने पर होगा तगड़ा एक्शन, इस वजह से प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
School Closed News: कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी, खुले रहने पर होगा तगड़ा एक्शन, इस वजह से प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
School Closed News/Image Source: IBC24
- उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट,
- जिले में कल 12वीं तक के सभी स्कूल बंद,
- आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखने का निर्णय,
उत्तराखंड: Uttarakhand News: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की ताज़ा चेतावनी को देखते हुए चमोली जिले में सोमवार, 25 अगस्त 2025 को सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा और संभावित आपदा जोखिम के मद्देनज़र लिया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा 24 अगस्त को जारी पूर्वानुमान में 25 अगस्त को चमोली समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। School Closed News
School Closed News: इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली ने ऐहतियातन यह आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार चमोली जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) में एक दिवसीय अवकाश रहेगा। जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्र भी पूर्णतः बंद रहेंगे। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि यह कदम विद्यार्थियों और बच्चों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
Read More : थाने के बाहर का वीडियो वायरल, फिल्मी गाने के साथ पुलिस कस्टडी वाला क्लिप, जांच में हुआ चौकानें वाला खुलासा
School Closed News: मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस आदेश का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करें। साथ ही, सभी संबंधित अधिकारियों पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, शिक्षा अधिकारी और आपदा प्रबंधन अधिकारी को भी आवश्यक तैयारियों के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें नदियों-नालों के किनारे न जाएं, और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Facebook



