Rewa Viral Video/Image Source: IBC24
रीवा: Rewa News: रीवा की बिछिया थाना पुलिस कस्टडी के दौरान आरोपियों के वायरल हुए वीडियो पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपियों को पड़कर उनसे पूछतांछ शुरू कर दी है तो वही वायरल हुए वीडियो को भी रिकवर किया गया है। Rewa Viral Video
Read More : तीजा से पहले विधायक ने घर घर पहुंचाया करेला, तिजहारिन महिलाओं के लिए 25 साल से कर रहे करूभात का इंतजाम
Rewa Viral Video: पुलिस की माने तो यह वीडियो तकरीबन 1 वर्ष पुराना है, जिसमें मारपीट के चार आरोपियों को कोर्ट ले जाते समय बनाया गया था और इसी वीडियो को दूसरे वीडियो से एडिट कर वायरल किया गया। बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय के मुताबिक मार्च 2024 में मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपियों का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जो थाने के बाहर का बताया गया। इस वीडियो में डरावना फिल्मी गाना लगाकर एडिट किया गया और फिर उसे वायरल किया गया था।
Read More : गार्ड ने महिला कर्मचारी से किया रेप, इस चीज का झांसा देकर कई बार बनाए संबंध, अब सलाखों के पीछे दरिंदा
Rewa Viral Video: फिलहाल वीडियो वायरल करने वाले दो युवकों को पड़कर थाने लाया गया है जिनसे पुराने वीडियो को रिकवर करने के साथ-साथ उनसे पूछतांछ की जा रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दूसरों को फसाने के लिए वीडियो को एडिट कर वायरल किया गया था।