Rewa Viral Video: थाने के बाहर का वीडियो वायरल, फिल्मी गाने के साथ पुलिस कस्टडी वाला क्लिप, जांच में हुआ चौकानें वाला खुलासा

Rewa Viral Video: थाने के बाहर का वीडियो वायरल, फिल्मी गाने के साथ पुलिस कस्टडी वाला क्लिप, जांच में हुआ चौकानें वाला खुलासा

  •  
  • Publish Date - August 24, 2025 / 07:13 PM IST,
    Updated On - August 24, 2025 / 07:13 PM IST

Rewa Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रीवा में वायरल वीडियो से मचा हड़कंप,
  • पुलिस कस्टडी का एडिटेड वीडियो वायरल,
  • 1 साल पुराना क्लिप कर रहा था गुमराह,

रीवा: Rewa News:  रीवा की बिछिया थाना पुलिस कस्टडी के दौरान आरोपियों के वायरल हुए वीडियो पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपियों को पड़कर उनसे पूछतांछ शुरू कर दी है तो वही वायरल हुए वीडियो को भी रिकवर किया गया है। Rewa Viral Video

Read More : तीजा से पहले विधायक ने घर घर पहुंचाया करेला, तिजहारिन महिलाओं के लिए 25 साल से कर रहे करूभात का इंतजाम

Rewa Viral Video:  पुलिस की माने तो यह वीडियो तकरीबन 1 वर्ष पुराना है, जिसमें मारपीट के चार आरोपियों को कोर्ट ले जाते समय बनाया गया था और इसी वीडियो को दूसरे वीडियो से एडिट कर वायरल किया गया। बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय के मुताबिक मार्च 2024 में मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपियों का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जो थाने के बाहर का बताया गया। इस वीडियो में डरावना फिल्मी गाना लगाकर एडिट किया गया और फिर उसे वायरल किया गया था।

Read More : गार्ड ने महिला कर्मचारी से किया रेप, इस चीज का झांसा देकर कई बार बनाए संबंध, अब सलाखों के पीछे दरिंदा

Rewa Viral Video:  फिलहाल वीडियो वायरल करने वाले दो युवकों को पड़कर थाने लाया गया है जिनसे पुराने वीडियो को रिकवर करने के साथ-साथ उनसे पूछतांछ की जा रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दूसरों को फसाने के लिए वीडियो को एडिट कर वायरल किया गया था।

"रीवा वायरल वीडियो" किस घटना से जुड़ा है?

"रीवा वायरल वीडियो" मार्च 2024 में हुई मारपीट की घटना से जुड़ा है, जिसमें आरोपियों को कोर्ट ले जाते समय का वीडियो बाद में एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।

"बिछिया थाना पुलिस" ने क्या कार्रवाई की है?

"बिछिया थाना पुलिस" ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है और वायरल वीडियो को रिकवर कर लिया गया है।

"वायरल वीडियो एडिट" किस उद्देश्य से किया गया था?

"वायरल वीडियो एडिट" इस मकसद से किया गया था कि दूसरों को फंसाया जा सके और वीडियो को डरावने गाने के साथ जोड़कर गलत संदेश फैलाया गया।

"रीवा वायरल वीडियो कब का है?"

"रीवा वायरल वीडियो" लगभग एक वर्ष पुराना है, जिसे हाल ही में एडिट कर सोशल मीडिया पर फिर से वायरल किया गया।

"सोशल मीडिया पर एडिटेड वीडियो" शेयर करना अपराध है क्या?

हाँ, "सोशल मीडिया पर एडिटेड वीडियो" शेयर करना, विशेषकर जब वह भ्रामक हो या कानून व्यवस्था को प्रभावित करता हो, एक दंडनीय अपराध है और इसके लिए साइबर क्राइम के तहत कार्रवाई की जा सकती है।