Uttarakhand Cloudburst News: उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, थराली गांव में मची तबाही, राहत एवं बचाव कार्य जारी
Uttarakhand Cloudburst News: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शुक्रवार की आधी रात में बादल फटा है। बादल फटने की घटना से
Uttarakhand Cloudburst News/Image Credit: IBC24
- उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शुक्रवार की आधी रात में बादल फटा है।
- बादल फटने की घटना से भारी तबाही हुई है।
- बादल फटने से आसपास के गांवों और बाजारों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
चमोली: Uttarakhand Cloudburst News: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां शुक्रवार की आधी रात में बादल फटा है। बादल फटने की घटना से भारी तबाही हुई है। बादल फटने की घटना के बाद थराली कस्बे, आसपास के गांवों और बाजारों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारी बारिश और मलबे से कई घरों, दुकानों और सड़कों को नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।
इन जगहों में हुआ बादल फटने का सबसे ज्यादा असर
Uttarakhand Cloudburst News: मिली जानकारी के अनुसार, बादल फटने का सबसे ज्यादा असर थराली बाजार, कोटदीप और तहसील परिसर में हुआ है। यहां मलबा एसडीएम आवास, तहसील परिसर समेत कई घरों में घुस गया है। इतना ही नहीं बादल फटने के बाद आए मलबे में तहसील परिसर में कड़ी कई गाड़ियां दब गई है। वहीं इस हादसे में सागवाड़ा गांव में मलबे में दबकर एक युवती की मौत हो गई है।
बचाव कार्य में जुटी SDRF की टीम
बादल फटने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर हो गए। घटना के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम गांव पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। चेपड़ों बाजार में मलबे की चपेट में आने से कई दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। साथ ही, एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना भी है, जिससे स्थानीय लोगों की चिंता और बढ़ गई है।
राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश
Uttarakhand Cloudburst News: प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं। बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) की टीम मिंग्गदेरा के पास सड़क खोलने की कोशिशों में जुटी है, ताकि यातायात और राहत कार्यों को जल्द सुचारू किया जा सके।
उत्तराखंड – चमोली जिले के थराली में कल रात बादल फटा, मलबा कई घरों में घुसा, कई गाड़ियां चपेट में आईं, 2 लोगों के लापता होने की खबर !!#Uttarakhand #Chamoli #Cloudburts #LatestNews pic.twitter.com/BVWH2nqvDH
— IBC24 News (@IBC24News) August 23, 2025

Facebook



