MP Weather Updates Today: इन 13 जिलों में कहर बरपाएगा मानसून!.. आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी, आप भी देख लें मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के इस चेतावनी से जिलों के पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गई है। नगर सेना दल और रेस्क्यू टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
Madhya pradesh Weather Updates Today || Image- IBC24 News File
- एमपी के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- नीमच-श्योपुर में ऑरेंज अलर्ट, अति भारी बारिश की आशंका
- प्रशासन अलर्ट मोड में, रेस्क्यू टीम तैनात
Madhya pradesh Weather Updates Today: भोपाल: मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला फिलहाल थमा नहीं है और हर दिन अलग-अलग जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इस बीच आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग ने एक बार फिर से एमपी के 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग के चेतावनी के मुताबिक मौसम विभाग ने जिन 13 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है उनमें शिवपुरी, मुरैना, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जबकि नीमच और श्योपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बारिश के साथ हवाएं चलने और तेज गर्जना की भी आशंका जताई गई है।
मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम
Madhya pradesh Weather Updates Today: मौसम विभाग ने बताया है कि, अगस्त के इस दुसरे पखवाड़े में फ़िलहाल बारिश के थमने के आसार कम है। इसकी वजह मध्यप्रदेश में बारिश के दो सिस्टम सक्रिय है। प्रदेश के ऊपर से मानसून ट्रफ गुजरने के चलते यह बारिश हो रही है। चेतावनी में शामिल 13 जिलों के अलावा प्रदेशभर में अलग अलग हिस्सों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।
प्रशासन-पुलिस अलर्ट मोड में
मौसम विभाग के इस चेतावनी से जिलों के पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गई है। नगर सेना दल और रेस्क्यू टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए जिले के बड़े अधिकारी प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे है और मातहत अफसर, कर्मचारियों को निर्देशित कर रहे है। प्रशासन ने अपील की है कि, बेवजह बारिश में घरों से बाहर नहीं निकले और सुरक्षित स्थानों में ही बने रहें।

Facebook



