UP inspector viral video: आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता…सेना से हिंदू आतंकी भी पकड़े गए, पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल
UP Inspector viral video: आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता। नक्सली हिंदू थे। नौसेना और सेना से कई हिंदू आतंकवादी गिरफ्तार किए गए। यह धारणा कि आतंकवादी मुस्लिम धर्म से आते हैं, गलत है।
- सहारनपुर में तैनात यूपी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा का वीडियो
- आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता : नरेंद्र कुमार शर्मा
- नौसेना और सेना से कई हिंदू आतंकवादी गिरफ्तार किए गए: नरेंद्र कुमार शर्मा
सहारनपुर: UP inspector viral video, सहारनपुर में तैनात यूपी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे ये कहते नजर आ रहे हैं कि “आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता। नक्सली हिंदू थे। नौसेना और सेना से कई हिंदू आतंकवादी गिरफ्तार किए गए। यह धारणा कि आतंकवादी मुस्लिम धर्म से आते हैं, गलत है। वह (आतंकवादी) किसी धर्म का व्यक्ति नहीं है।”
UP inspector Narendra Kumar Sharma, posted in Saharanpur:
“A terrorist has no religion. Naxalite were Hindus. Several Hindu terrorists were arrested from the Navy and the Army. The opinion that terrorists come from Muslim religion is wrong. He (terrorist) is not a man of any… pic.twitter.com/1lHuIEuQQV
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) November 13, 2025
UP inspector Narendra Kumar Sharma viral video, सहारनपुर में तैनात यूपी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के इस वीडियो को पीयूष राय नामक युजर ने एक्स पर पोस्ट किया है। जिस पर अब लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ”यूपी पुलिस में रहकर इस तरह अपनी बात कहना वाकई हिम्मत की बात है। इस अधिकारी के प्रति गहरा सम्मान है।”
वहीं एक अन्य ने लिखा कि ”अब उन्होंने अपना करियर दांव पर लगा दिया है क्योंकि योगी जी को यह मंज़ूर नहीं है। वह चाहते हैं कि उनकी पुलिस एक ख़ास समुदाय को निशाना बनाए और बिना किसी रोक-टोक के उन पर कार्रवाई करे।”
वहीं एक और यूजर ने लिखाा है कि ”इस भयावह समय में यह कितना अच्छा उदाहरण है! अधिकारी को शाबाशी!
एक अन्य ने लिखा कि ”अब दक्षिणपंथी लोग इस आदमी और उसके परिवार को परेशान करना शुरू कर देंगे और उसे राष्ट्र-विरोधी घोषित कर देंगे।”
इन्हे भी पढ़ें:
- Bilaspur News: SECL कर्मचारी के मकान में चल रहा था ऐसा काम, देखकर आगबबूला हो गए हिंदू संगठन, मौके पर मचा बवाल
- CG Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर संकट गहराया! टोकन शुरू… लेकिन कर्मचारी हड़ताल पर, खरीदी केंद्रों में ये नजारा देख बढ़ी किसानों की चिंता
- नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का परिचालन जल्द शुरू होगा: टाटा प्रोजेक्ट्स

Facebook



