Dhurandhar Movie in Pakistan: फिल्म बैन पर धुरंधर के गानों पर खूब ठुमके लगा रही हैं पाकिस्तानी लड़कियां.. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
Pakistani Girls Dancing on Dhurandhar Movie Song: वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद नेटिज़न्स ने इस पर प्रतिक्रियाएं शेयर किया है। दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बावजूद बॉलीवुड गाने पर डांस करने के लिए महिलाओं की आलोचना भी की।
Pakistani Girls Dancing Viral Vidieo on Dhurandhar Movie Song || Image- News Algebra file
Pakistani Girls Dancing on Dhurandhar Movie Song: कराची: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म धुरंधर को लेकर चर्चा अब सिर्फ भारतीय सिनेमा तक ही सीमित नहीं है। रणवीर सिंह की इस फिल्म का क्रेज साफ तौर पर सीमाओं को पार कर चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में फिल्म के टाइटल ट्रैक पर कोरियोग्राफ किया हुआ डांस दिखाया गया है, जो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान में एक शादी का है। हालांकि पाकिस्तान समेत कई मुस्लिम देशों ने फिल्म की रिलीज के साथ ही इस मूवी को अपने देश में बैन कर दिया था, लेकिन इस फिल्म के गांव का जादू विदेशी फैंस के भी सर चढ़कर बोल रहा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दरअसल धुरंधर फिल्म की मूवी पर जोरदार डांस का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दो महिलाएं आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा पर फिल्माए गए हिट आइटम सॉन्ग ‘शरारत’ पर डांस करती नजर आ रही हैं।
एक ‘एक्स’ यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, आयशा और क्रिस्टल के गाने में पहने गए लुक से मिलते-जुलते शरारा पहने दो महिलाएं शादी के मेहमानों के सामने परफॉर्म करती हुई दिखाई दे रही हैं। वे पूरी तरह से तालमेल बिठाकर डांस कर रही हैं और गाने में दिखाए गए हुकस्टेप्स के डांस स्टेप्स को दोहरा रही हैं।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
Pakistani Girls Dancing on Dhurandhar Movie Song: वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद नेटिज़न्स ने इस पर प्रतिक्रियाएं शेयर किया है। दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बावजूद बॉलीवुड गाने पर डांस करने के लिए महिलाओं की आलोचना भी की। एक यूजर ने कमेंट किया, “बॉलीवुड के बिना उनका काम नहीं चल सकता।” एक अन्य यूजर ने मज़ाक में कहा, “पाकिस्तान में तो धुरंधर के 18 लाख पायरेटेड डाउनलोड्स हो चुके हैं। अगर बैन नहीं होता तो धुरंधर अब तक 18 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी होती।” एक और यूजर ने आगे कहा, “वाह, यह गाना डांस के लिए एकदम परफेक्ट है। संगीत ब्रह्मांड की भाषा है।”
Despite ban, Guests at a Pakistani wedding danced to Dhurandhar song “Shararat” 😅😂
pic.twitter.com/kpHmLzYwOg— News Algebra (@NewsAlgebraIND) January 5, 2026
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



