Viral video: ओ कार्तिक के पापा…. जब शिवराज सिंह की पत्नी ने आम के बगीचे में लगाई आवाज, झट से आए केंद्रीय मंत्री, मजेदार वीडियो वायरल
Shivraj Singh Chauhan viral video: साधना सिंह चौहान ने उन्हें नाम से नहीं बल्कि बड़े ही अपनेपन भरे अंदाज में पुकारा 'ओ कार्तिक के पापा'... इधर आइए ना और मंत्री महोदय मुस्कुराते हुए तुरंत पहुंच जाते हैं।
Shivraj Singh Chauhan viral video, image source: MP Election 2028 X
- वीडिया में दिखी भारतीय परंपरा की तस्वीर
- सोशल मीडिया पर आ रही मजेदार प्रतिक्रिया
- जमकर सुर्खियां बटोर रहा वीडियो
Shivraj Singh Chauhan Viral video: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग खुश हो जा रहे है। दरअसल, इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के बुलावे पर तुरंत चले आते हैं। मजेदार बात यह है कि साधना सिंह चौहान ने उन्हें नाम से नहीं बल्कि बड़े ही अपनेपन भरे अंदाज में पुकारा ‘ओ कार्तिक के पापा’… इधर आइए ना और मंत्री महोदय मुस्कुराते हुए तुरंत पहुंच जाते हैं।
वीडियो में दिखी भारतीय परंपरा की तस्वीर
आपको बता दें कि भारतीय समाज में अक्सर पत्नी अपने पति का नाम नहीं लेती हैं। पूर्व जमाने में तो यह एक बड़ी परंपरा मानी जाती थी, यही वजह है कि साधना चौहान का यह प्यार भरा संबोधन लोगों को न केवल भावुक कर रहा है, बल्कि कई लोगों को इसमें भारतीय संस्कृति की झलक भी नजर आ रही है।
जब शिवराज सिंह चौहान की पत्नी ने दी आवाज़, अरे कार्तिकेय के पापा इधर आइए ना। pic.twitter.com/SNO0ySyEpb
— MP Election 2028 (@ElectionMP2028) August 19, 2025
सोशल मीडिया पर आ रही मजेदार प्रतिक्रिया
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा पहले की महिलाएं नाम नहीं लेती थी तो कोई मजेदार अंदाज में लिखता है मामा जी तो नहीं बोल सकती हैं न। वहीं एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा यही तो भारतीयता है पति का नाम नहीं लेंगे…एजी, ओजी और फलाने के पापा जैसे नाम से ही पुकारा जाएगा। एक अन्य यूज़र ने लिखा कि इस प्यारी सी जोड़ी को भगवान खुश रखे। वहीं एक और यूजर लिखता है कि मानना पड़ेगा बुलाने का स्टाइल तो अलग ही है।
जमकर सुर्खियां बटोर रहा वीडियो
शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सहज और अपनापन भरा यह लम्हा लोगों को इसीलिए भी पसंद आ रहा है, क्योंकि इसमें राजनीति से इत्तर एक पारिवारिक रिश्ता और भारतीय परंपरा की झलक नजर आती है। यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं।
read more; अदालत ने सीतापुर में विद्यालयों के विलय पर यथास्थिति बनाए रखने की अवधि एक सितंबर तक बढ़ाई

Facebook



