Viral Video: रईसजादे की गंदी हरकत का वीडियो वायरल, रिसेप्शनिस्ट को जबरन गले लगाकर किया Kiss
Forcibly hugs and kisses the receptionist: युवक ने बार रेस्टोरेंट में रिसेप्शन पर मौजूद युवती को पहले तो फ्लाइंग Kiss दी। इसके बाद उसे जबरन गले लगाया और गाल पर दो बार Kiss कर दिया। यह वीडियो वहीं पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है।
- दो युवतियों के साथ रेस्टोरेंट में आता है अमन अग्रवाल
- दो बार उसके गालों पर kiss करता है युवक
- युवक की इस हरकत से रिसेप्शनिस्ट हैरान
झांसी: Forcibly hugs and kisses the receptionist, उत्तर प्रदेश के झांसी में एक नामचीन सराफा कारोबारी के बेटे की गंदी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। युवक ने बार रेस्टोरेंट में रिसेप्शन पर मौजूद युवती को पहले तो फ्लाइंग Kiss दी। इसके बाद उसे जबरन गले लगाया और गाल पर दो बार Kiss कर दिया। यह वीडियो वहीं पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने एक्शन लिया और युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर सराफ के बेटे को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल, यह मामला नाबाबाद थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक चौराहा स्थित एक बार रेस्टोरेंट का है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो वह वायरल हो गया है। आरोपी सराफा कारोबारी के बेटे का नाम अमन अग्रवाल है।
दो युवतियों के साथ रेस्टोरेंट में आता है अमन अग्रवाल
Viral Video, सोशल मीडिया में चल रहे इस 36 सेंकेड के वीडियो में देखा जा सकता है कि अमन अग्रवाल दो युवतियों के साथ रेस्टोरेंट में आता है और रिसेप्शन पर तैनात एक युवती के साथ बात कर रहा है। बातचीत शायद हल्के मूड में हो रही है, क्योंकि सभी हंसते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच वह रिसेप्शन पर तैनात युवती को पहले फ्लाइंग Kiss देता है। फिर लिफ्ट की तरफ दोनों युवतियों के साथ जाते-जाते अचानक रुक जाता है।
दो बार उसके गालों पर kiss करता है युवक
वापस रिसेप्शनिस्ट के पास आता है। इस पर रिसेप्शनिस्ट डर कर कुछ पीछे हटती है। रिसेप्शनिस्ट के पीछे हटने के बाद भी अमन उसके पास जाकर उसे जबरिया गले लगाता है। फिर एक नहीं दो बार उसके गालों पर kiss करता है। युवक के साथ आई युवती भी वहां खड़ी होकर यह नजारा देखती और हंसती है। रेस्टोरेंट के रिसेप्शन पर तैनात अनजान युवती को जबरिया गले लगाने और kiss करने के बाद युवक आराम से निकल भी जाता है।
यूपी –
जिला झांसी में करोड़पति सर्राफा कारोबारी के बेटे अमन अग्रवाल ने शराब के नशे में होटल की बार रिसेप्शनिस्ट का हाथ पकड़ा, बाहों में लेकर Kiss किया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अमन अग्रवाल गिरफ्तार है।
pic.twitter.com/lcNwwC8GRp— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 15, 2025
युवक की इस हरकत से रिसेप्शनिस्ट हैरान
युवक की इस हरकत से रिसेप्शनिस्ट हैरान रह जाती है। कुछ समय तक तो उसे समझ ही नहीं आता कि हुआ क्या है। जब इसकी जानकारी रेस्टोरेंट के अन्य कर्मचारियों को होती है तो पीड़िता इसकी शिकायत थाने में करती है। उसने अपनी शिकायत में कहा है कि अमन अग्रवाल नशे की हालत में आया है और उसके साथ अश्लील हरकतें की हैं। इसी बीच घटना का वीडियो भी वायरल हो जाता है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने अमन को हिरासत में ले लिया है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Bihar Election: इन 2 नेताओं को ‘बड़ा आदमी’ बनाएंगे अमित शाह, निभाएंगे चुनावी वादा, जानें कौन हैं ये दो चेहरे
- Raipur News: इस कांग्रेस नेता ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, BJP विधायक ने कहा दशकों तक जनता का खून चूसा अब नौटंकी कर रहे
- Bhatapara News: भाटापारा में हिंदू संगठनों के साथ आया मुस्लिम समाज, थाने पहुंचकर पुलिस से की ये मांग
- Raipur News: 7 तारीख को रायपुर पुलिस अधिकारियों के घर में घुसेंगे! धमकी भरा वीडियो जारी करने के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर FIR दर्ज

Facebook



