Viral Video : अनियंत्रित होकर पलटा शराब लेकर जा रहा पिकअप वाहन, लूटने के लिए पहुंचे लोग, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video : फतेहपुर जिले में एक शराब से भरा पिकअप पलटी हो गया, जिसके कारण बीच हाईवे पर शराब की बोतले बिखर गई
अनियंत्रित होकर पलटा शराब लेकर जा रहा पिकअप वाहन. Image Credit : social media Platform X
फतेहपुर : Viral Video : पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसे के अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो में देखा जाता है कि, किसी सामान से भरे वाहन के पलटने या हादसे का शिकार होने पर लोग सामान को लूटने पर भीड़ जाते हैं। इसी बीच अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ वीडियो
Viral Video : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक शराब से भरा पिकअप पलटी हो गया, जिसके कारण बीच हाईवे पर शराब की बोतले बिखर गई और ये शराब की बोतलें लोगों को जैसे ही दिखाई दी, लोगों ने शराब की बोतलों को लूटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है की पिकअप का सामने का टायर फटने की वजह से ये हादसा हुआ। घटना खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 की है।
हादसे के बाद शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गई थी. बताया जा रहा है की चालक शराब को आबकारी गोदाम से लादकर ठेके पर ले जा रहा था। इसी दौरान हाईवे पर ये हादसा हुआ। इस घटना के बाद काफी देर तक सड़क जाम हो गई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
#Fatehpur: शराब से लदी पिकअप का अगला टायर फटा
टायर फटने से हाईवे पर बिखर गई शराब की बोतलें
लाखों की शराब पलटने से मचा हड़कंप
शराब आबकारी गोदाम से लादकर ठेके ले जा रहा था चालक
रक्षपालपुर और खागा के ठेकों की थी शराब
खागा कोतवाली के नेशनल हाईवे-2 की घटना @fatehpurpolice pic.twitter.com/7gqUbUI1Qa
— NiwanTimes (@NiwanTimesInd) December 2, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



