Beef Found in Thar: राजधानी के मल्टीलेवल पार्किंग में मोहम्मद आसिफ की कार में मिला 20 किलो गोमांस, डिग्गी खोलते ही पुलिस के उड़ गए होश, सामने आया वीडियो
Beef Found in Thar: राजधानी के मल्टीलेवल पार्किंग में मोहम्मद आसिफ की कार में मिला 20 किलो गोमांस, डिग्गी खोलते ही पुलिस के उड़ गए होश
Beef Found in Thar: राजधानी के मल्टीलेवल पार्किंग में मोहम्मद आसिफ की कार में मिला 20 किलो गोमांस / Image Source: Viral Video
- महिंद्रा थार से करीब 20 किलो गोमांस जब्त
- गाड़ी मालिक मोहम्मद वासिफ को हिरासत में ले लिया गया
- सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की
लखनऊ: Beef Found in Thar in Lucknow देश के कई राज्यों में इन दिनों गोमांस तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि पुलिस की टीम लगातार निगरानी करके ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कार से गोमांस मिलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की कार से पुलिस ने 20 किलो गोमांस जब्त किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Beef Found in Thar in Lucknow मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहम्मद वासिफ नाम का शख्स अपनी महिंद्रा थार में गोमांस लेकर जा रहा है। वहीं, सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में आसिफ को धर दबोचा और कार की तलाशी ली। पहले तो आसिफ कार का लॉक खोलने के लिए आनाकानी करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो मजबूरन लॉक खोलना पड़ा। लॉक खुलने के बाद कार के अंदर का नजारा देखकर पुलिस के होश फाख्ता हो गए। कार के अंदर करीब 20 किलो गोमास थे।
पुलिस की मानें तो चेकिंग के दौरान मल्टीलेवल पार्किंग में एक संदिग्ध युवक थार के पास खड़ा मिला। पूछताछ में उसने खुद को गाड़ी का मालिक बताया। युवक की पहचान अमीनाबाद गुईन रोड निवासी मोहम्मद वासिफ (35) पुत्र मोहम्मद वसीम के रूप में हुई। जब पुलिस ने थार की तलाशी लेनी चाही, तो आरोपी आनाकानी करने लगा। सख्ती के बाद गाड़ी की डिग्गी खोली गई तो उसमें बैग मिले। बैग में जूते-चप्पल, कपड़े रखे थे, लेकिन उन्हीं के बीच बर्फ से ढकी एक सफेद पन्नी भी मिली।
वही, पुलिस ने जब उस बारे में पूछा, तो वासिफ टालमटोल करने लगा। कड़ाई करने पर उसने कबूल किया कि पन्नी में गोमांस है। पुलिस ने करीब 20 किलो गोमांस बरामद किया। आरोपी मोहम्मद वासिफ को हिरासत में लेकर थार गाड़ी कब्जे में ले ली। पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आसिफ वह गोमांस तस्कर है।
यूपी – लखनऊ में मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ी महिंद्रा थार से 20 किलो मांस मिला है। पुलिस के मुताबिक– गाड़ी मालिक मोहम्मद वासिफ ने गोमांस होने की पुष्टि की है। मांस को जांच के लिए लैब भेज दिया है। pic.twitter.com/yq9bbucB0c
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 3, 2025

Facebook



