Virendra Singh Mast: ‘मुझे गर्व है कि NCERT से हट रहा इंडिया शब्द’, पैनल के प्रस्ताव स्वीकार पर BJP सांसद ने कही ये बात…
INDIA removed from NCERT book विपक्षी गठबंधन द्वारा अपना नाम I.N.D.I.A. रखे जाने के बाद इस मसले पर लगातार बहस जारी है।
INDIA removed from NCERT book: अमित कुमार/बलिया। विपक्षी गठबंधन द्वारा अपना नाम I.N.D.I.A. रखे जाने के बाद इस मसले पर लगातार बहस जारी है। अब खबर है कि NCERT की किताबों में जल्द ही हर जगह से INDIA शब्द की जगह भारत का प्रयोग किया जाएगा। NCERT पैनल के सामने इससे संबंधित प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकर कर लिया गया।
वहीं बलिया गंगा बहुदेशीय सभागार में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भाजपा सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक भारतीय होने के नाते मुझे गर्व है कि एनसीआरटी की पुस्तकों से इण्डिया शब्द हटाया जा रहा है और आपको भी होना चाहिए।
INDIA removed from NCERT book: नोटों समेत सभी जगह इण्डिया शब्द होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसमें संकल्प शक्ति होती है वो पूरा कर ही देता है। भारत का भविष्य उज्जवल है और भारत-भारत में कायम ही रहेगा। वहीं मदरसों की जांच के सवाल पर कहा कि जांच के बाद तथ्य सामने आएंगे।

Facebook



