Barmer News: बस में अकेली सफर कर रही युवती से छेड़छाड़! कंडक्टर और ड्राइवर ने किए अश्लील इशारे, वीडियो दिखाने की कोशिश, अब दोनों सलाखों के पीछे
Barmer News: बस में अकेली सफर कर रही युवती से छेड़छाड़! कंडक्टर और ड्राइवर ने किए अश्लील इशारे, वीडियो दिखाने की कोशिश, अब दोनों सलाखों के पीछे
Barmer News | Image Source | IBC24
- बाड़मेर में निजी बस में युवती से छेड़छाड़,
- कंडक्टर और चालक गिरफ्तार,
- अश्लील इशारे और वीडियो दिखाने की कोशिश,
बाड़मेर/रंजन दवे: Barmer News: बाड़मेर में निजी ट्रेवल्स की एक बस में सफर कर रही युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता जोधपुर से बाड़मेर के लिए अकेले यात्रा कर रही थी इसी दौरान बस स्टाफ के दो कर्मचारियों ने उसके साथ अभद्रता की।
Barmer News: घटना के अनुसार बस में कंडक्टर रेखाराम और चालक प्रेम ने पहले युवती को देखकर आपत्तिजनक इशारे किए। भीड़ अधिक होने के कारण युवती ने शुरुआत में इन हरकतों को नज़रअंदाज़ कर दिया। लेकिन इसके बाद दोनों ने जबरन उसे मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाने की कोशिश की।बस से उतरने के बाद भी जब इनमें से एक युवक उसका पीछा करने लगा तब युवती ने साहस दिखाते हुए मामले को परिजनों को बताया और कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत दी।
Barmer News: पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और आरोपी कंडक्टर रेखाराम व चालक प्रेम को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बाड़मेर से जोधपुर के बीच चलने वाली एक निजी ट्रेवल्स बस की है। पुलिस ने अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ भी नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Facebook



