Golden statue of Lord Vishnu in Pilibhit
Golden statue of Lord Vishnu in Pilibhit: पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक खेत में खुदाई के दौरान पीली धातु की भगवान विष्णु की मूर्ति मिली है। इसकी जानकारी होने पर लोगों ने मूर्ति की पूजा शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह से भगवान विष्णु की मूर्ति देखने वालों का तांता लगा है। कुछ लोगों ने मूर्ति को सोने की बताया है। जिस जगह पर मूर्ति मिली है, वहां पर मंदिर बनाने की बात कही जा रही है।
वहीं बताया जा रहा है कि पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव चांट फिरोजपुर में पूरब दिशा की ओर देवी स्थान है। देवी स्थान के पास जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर बोरिंग का काम चल रहा था। मंगलवार सुबह अचानक बोरिंग होने के स्थान पर जमीन से भगवान विष्णु की पीली धातु की मूर्ति निकालने की चर्चा होने लगी। बताया जा रहा है कि गड्ढे के पास खेल रहे बच्चों की नजर मूर्ति पर पड़ी।
बच्चों ने इसके बारे में पास में ही मौजूद ग्रामीणों को बताया। जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। मूर्ति की धुलाई कर उसी जगह पर रख दिया। आस पड़ोस के गांवों के लोग भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने मूर्ति की पूजा अर्चना शुरू कर दी। धूप, दीप के अलावा रुपयों का चढ़ावा भी चढ़ाए जाने लगा।
Golden statue of Lord Vishnu in Pilibhit: धार्मिक स्थल के पास भगवान की मूर्ति निकालने के बाद लोगों ने टंकी बनने का काम रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थान पर टंकी नहीं अब भगवान का मंदिर बनाया जाएगा। ग्राम प्रधान मुंशीलाल राठौर ने बताया कि ग्रामीण पहले ही टंकी बनाने का विरोध कर रहे थे। अब भगवान की मूर्ति प्रकट हुई है। अब यहां टंकी नहीं बनेगी, ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर बनवाया जाएगा।