Pilibhit News: खुदाई में निकली सोने की अद्भुत मूर्ति, देखते ही लोगों ने की पूजा-अर्चना, वीडियो हो रहा वायरल…

Golden statue of Lord Vishnu in Pilibhit: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक खेत में खुदाई के दौरान पीली धातु की भगवान विष्णु की मूर्ति मिली है।

  •  
  • Publish Date - October 31, 2023 / 12:58 PM IST,
    Updated On - October 31, 2023 / 01:00 PM IST

Golden statue of Lord Vishnu in Pilibhit

Golden statue of Lord Vishnu in Pilibhit: पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक खेत में खुदाई के दौरान पीली धातु की भगवान विष्णु की मूर्ति मिली है। इसकी जानकारी होने पर लोगों ने मूर्ति की पूजा शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह से भगवान विष्णु की मूर्ति देखने वालों का तांता लगा है। कुछ लोगों ने मूर्ति को सोने की बताया है। जिस जगह पर मूर्ति मिली है, वहां पर मंदिर बनाने की बात कही जा रही है।

Read more: Karwa Chauth whatsapp status: करवा चौथ को बनाएं और भी ज्यादा खास, पति को स्पेशल फील कराने के लिए लगाएं ये व्हाट्सएप स्टेटस 

बोरिंग की खुदाई में मिली मूर्ति

वहीं बताया जा रहा है कि पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव चांट फिरोजपुर में पूरब दिशा की ओर देवी स्थान है। देवी स्थान के पास जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर बोरिंग का काम चल रहा था। मंगलवार सुबह अचानक बोरिंग होने के स्थान पर जमीन से भगवान विष्णु की पीली धातु की मूर्ति निकालने की चर्चा होने लगी। बताया जा रहा है कि गड्ढे के पास खेल रहे बच्चों की नजर मूर्ति पर पड़ी।

ग्रामीणों ने की मूर्ति पूजा

बच्चों ने इसके बारे में पास में ही मौजूद ग्रामीणों को बताया। जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। मूर्ति की धुलाई कर उसी जगह पर रख दिया। आस पड़ोस के गांवों के लोग भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने मूर्ति की पूजा अर्चना शुरू कर दी। धूप, दीप के अलावा रुपयों का चढ़ावा भी चढ़ाए जाने लगा।

Read more: Sarkari Naukri 2023: दिवाली से पहले युवाओं को सीएम का बड़ा तोहफा, सरकारी भर्ती का किया ऐलान… 

Golden statue of Lord Vishnu in Pilibhit: धार्मिक स्थल के पास भगवान की मूर्ति निकालने के बाद लोगों ने टंकी बनने का काम रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थान पर टंकी नहीं अब भगवान का मंदिर बनाया जाएगा। ग्राम प्रधान मुंशीलाल राठौर ने बताया कि ग्रामीण पहले ही टंकी बनाने का विरोध कर रहे थे। अब भगवान की मूर्ति प्रकट हुई है। अब यहां टंकी नहीं बनेगी, ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर बनवाया जाएगा।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp