Terrorist Masood Ilyas Kashmiri Video: ‘भारतीय सेना ने मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े कर दिए’.. जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर इलियास कश्मीरी ने खुद कबूला, आप भी सुनें..
आतंकी कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का एक सनसीखेज वीडियो सामने आया है, जिसमे वह स्वीकार कर रहा है कि, भारतीय सेना ने मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि, वह वहां मौजूद भीड़ को सम्बोधित कर रहा है और इस दौरान बड़ी संख्या में आतंकी हथियारों के साथ इलियास के इर्दगिर्द खड़े हुए है।
Terrorist Ilyas Kashmiri Video || Image- OsintTV file
- इलियास कश्मीरी ने हमले की स्वीकारोक्ति की
- ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का परिवार मारा गया
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आतंकी कमांडर का वीडियो
Terrorist Masood Ilyas Kashmiri Video: : नई दिल्ली: बीते मई महीने में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाई की थी। भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के करीब एक पखवाड़े के बाद ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ लांच किया था। इस एंटी टेरर ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के सरहदी इलाकों में भरी बमबारी की थी और आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। 7 मई के मध्यरात्रि करीब घंटे भर चले इस ऑपरेशन की पाकिस्तान को भनक तक नहीं लगी। हालांकि इसके बाद पाक की तरफ से भी जवाबी प्रतिक्रिया देखने को मिली जो की पूरी तरह बेअसर थी।
भारतीय सेना आने पंजाब प्रांत के बहावलपुर में हमला करते हुए यहां के कई मस्जिदों को नष्ट कर दिया था। यहाँ इन मस्जिदों को आतंकी अपने ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। भारत के खिलाफ इन्ही ठिकानों से साजिशे रची जा रही थी। भारत को इन हमलों के बीच सबसे बड़ी सफलता तब हाथ लगी थी, जब मोस्ट वांटेड टेररिस्ट मसूद अजहर के पूरे परिवार को हमले में ढेर कर दिया गया था। हालांकि इस दौरान मसूद वहां मौजूद नहीं था और वह बच निकला। इसकी पुष्टि तब पाकिस्तानी मीडिया ने भी की थी लेकिन अब आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक टॉप कमांडर इलियास कश्मीरी ने खुले तौर पर इसे स्वीकार किया है।
Terrorist Masood Ilyas Kashmiri Video: दरअसल आतंकी कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का एक सनसीखेज वीडियो सामने आया है, जिसमे वह स्वीकार कर रहा है कि, भारतीय सेना ने मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि, वह वहां मौजूद भीड़ को सम्बोधित कर रहा है और इस दौरान बड़ी संख्या में आतंकी हथियारों के साथ इलियास के इर्दगिर्द खड़े हुए है। यह वीडियो पाकिस्तान का है।

Facebook



