Premanand Maharaj: जब आधी रात को प्रेमानंद महाराज के पीछे पड़ गई चुड़ैल, दुल्हन बनकर रोक रही थी रास्ता… फिर आगे जो हुआ उसे सुनकर दंग रह जाएंगे आप

Premanand Maharaj: जब आधी रात को प्रेमानंद महाराज के पीछे पड़ गई चुड़ैल, दुल्हन बनकर रोक रही थी रास्ता... फिर आगे जो हुआ उसे सुनकर दंग रह जाएंगे आप

Premanand Maharaj: जब आधी रात को प्रेमानंद महाराज के पीछे पड़ गई चुड़ैल, दुल्हन बनकर रोक रही थी रास्ता… फिर आगे जो हुआ उसे सुनकर दंग रह जाएंगे आप

Premanand Maharaj/Image Source: IBC24

Modified Date: August 27, 2025 / 02:52 pm IST
Published Date: August 27, 2025 2:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रात के सन्नाटे में महाराज का रहस्यमयी अनुभव,
  • प्रेमानंद महाराज ने सुनाया दिल दहला देने वाला किस्सा
  • वायरल हो रही है संत प्रेमानंद महाराज की कहानी

Premanand Maharaj:  आजकल सोशल मीडिया पर संत प्रेमानंद महाराज का एक पुराना लेकिन अजीबोगरीब और चौंकाने वाला अनुभव तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। महाराज ने बताया कि यह घटना कई साल पहले की है जब वे एक रात करीब 2 से 3 बजे के बीच कमंडल लेकर शौच के लिए निकले थे। जब रास्ते में उन्होंने एक नई नवेली दुल्हन को खड़ा देखा तो उन्हें यह सब कुछ बेहद अजीब लगने लगा। पहले तो महराज ने सोचा कि शायद वह कोई नई नवेली बहू है जो गलती से पुरुषों के शौच जानें के रास्ते पर आ गई है।महाराज ने तेज़ी से अपना कदम बढ़ाकर आगे निकल गए। पर कुछ ही दूर जानें के बाद एक बार फिर वही दुल्हन उनके सामने खड़ी दिखाई दी।

Read More : ‘आग में घी डाल रहे हैं लोग’, प्रेमानंद और रामभद्राचार्य के बीच विवाद पर बागेश्वर महाराज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सनातन को मत बांटो

Premanand Maharaj:  यह सबकुछ देख महाराज चौंक उठे की आख़िर इतनी जल्दी वह औरत इतनी रफ़्तार से उनसे आगे कैसे पहुँच गई। महाराज ने आगे बताया की वह जैसे-जैसे वे आगे चलते गए वह औरत भी उनके साथ चलती रही और रुकने पर रुक जाती और चलने पर चल पड़ती थी। औरत महराज की तरफ बार-बार देखती और फिर घूंघट निकाल लेती। यह सिलसिला लगातार यु ही चलता रहा और महाराज कब गांव के बाहर दूर निकल आए उन्हें खुद भी अहसास नहीं हुआ। अब महराज के अंदर ही अंदर उनका मन डर और संशय से भरने लगा। आखिरकार महराज ने साहस कर उस औरत से पूछा की कौन हो तुम लेकिन औरत ने सिर्फ उनकी ओर देखा और घूंघट निकाल लिया। उसी क्षण महाराज को एहसास हुआ कि ये कोई सामान्य स्त्री नहीं बल्कि कोई चुड़ैल।

 ⁠

Read More : लड़कों से बात करने पर टोका, तो दो सहेलियां प्रेमियों के साथ रची फिल्मी साजिश, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था

Premanand Maharaj:  उन्होंने तुरंत कमंडल का पवित्र जल जमीन पर छिड़का और भगवान का नाम जपते हुए पूरी श्रद्धा से आगे बढ़े। आश्चर्य की बात यह रही कि ऐसा करते ही वह रहस्यमयी महिला अचानक गायब हो गई। थोड़ी देर बाद जब महाराज लौटे तो रास्ता पूरी तरह खाली था न कोई महिला न कोई छाया। प्रेमानंद महाराज इस पूरे अनुभव को ईश्वर की कृपा मानते हैं और कहते हैं कि यही शक्ति उन्हें उस संकट से निकाल लाई। यह रहस्यमयी घटना आज भी उनकी स्मृतियों में जीवंत है और वे इसे अपनी साधना के अहम अनुभवों में गिनते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।