Rajasthan News: पिकनिक मनाने आया छात्र भीमलत महादेव झरने में बहा, सेल्फी लेते समय हुआ दर्दनाक मौत, दोस्तों के सामने गई जान
Rajasthan News: पिकनिक मनाने आया छात्र भीमलत महादेव झरने में बहा, सेल्फी लेते समय हुआ दर्दनाक मौत, दोस्तों के सामने गई जान
Rajasthan News/Image Source: IBC24
- सेल्फी बना मौत का कारण,
- कोटा से पिकनिक मनाने आया छात्र झरने में बहा,
- 8 घंटे बाद मिला शव,
कोटा/रंजन दवे: Rajasthan News: कोटा से दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए यूपी के छात्र की झरने पर सेल्फी लेते समय तेज बहाव में बहने से हुई मौत 8 घंटे की मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस के जवानों ने बाहर निकाला शव। बुधवार को भीमलत महादेव झरने पर सेल्फी लेते समय तेज बहाव में बहे छात्र की मौत हो गई। वह सुबह ही अपने 4 दोस्तों के साथ झरने पर पहुंचा था।
Rajasthan News: हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस, SDRF और सिविल डिफेंस की टीम ने छात्र के शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। बुधवार सुबह कोटा से जेईई की तैयारी करने वाले चार दोस्त पिकनिक मनाने भीमलत महादेव पहुंचे थे।
Read More : “13 लाख नहीं देख रहे, 10 हजार की चिंता”, एएसआई का रिश्वत डायलॉग वायरल, रिटायर्ड फौजी ने खोली पोल
Rajasthan News: जहां झरने पर सेल्फी लेते समय तेज बहाव में बहने व डूबने से मोहम्मद शेख उम्र 19 साल जाति मुस्लमान निवासी बरेली यूपी की मौत हो गई। युवक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है परिजन आने के बाद युवक के शवका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Facebook



