Teacher-Student Viral Video: सातवीं के छात्र से टीचर को हुआ प्यार, सबके सामने किया इजहार, अब वायरल हो रहा दोनों का वीडियो

Teacher-Student Viral Video: एक महिला टीचर ने सोशल मीडिया पर सातवीं कक्षा के अपने स्टूडेंट के साथ प्यार का इजहार किया।

Teacher-Student Viral Video: सातवीं के छात्र से टीचर को हुआ प्यार, सबके सामने किया इजहार, अब वायरल हो रहा दोनों का वीडियो

Teacher-Student Viral Video/ Image Credit: bharatunites Instagram

Modified Date: February 26, 2025 / 05:50 pm IST
Published Date: February 26, 2025 5:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हमारे देश में शिक्षक को भगवान् का दर्जा दिया जाता है और उन्हें गुरु भी कहा जाता है।
  • माता-पिता के बाद शिक्षक ही एक ऐसा इंसान होता है जो बच्चों को जीवन में क्या अच्छा है और का बुरा है इसका ज्ञान करवा सकते हैं।
  • कई बार शिक्षक अपनी जिम्मेदारियां भूलकर कई ऐसी चीजें कर बैठते हैं

नई दिल्ली: Teacher-Student Viral Video: हमारे देश में शिक्षक को भगवान् का दर्जा दिया जाता है और उन्हें गुरु भी कहा जाता है। माता-पिता के बाद शिक्षक ही एक ऐसा इंसान होता है जो बच्चों को जीवन में क्या अच्छा है और का बुरा है इसका ज्ञान करवा सकते हैं। लेकिन कई बार शिक्षक अपनी जिम्मेदारियां भूलकर कई ऐसी चीजें कर बैठते हैं, जिससे हर कोई हैरान हो जाता है। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही मामला लेकर आए हैं, जिसे जानकर आपके पैरों टेल जमीन खिसक जाएगी।

दरअसल, एक महिला टीचर ने सोशल मीडिया पर सातवीं कक्षा के अपने स्टूडेंट के साथ प्यार का इजहार किया। महिला के इस इजहार के बाद हर कोई हैरान है। महिला का कहना है कि क्लास में पढ़ाते हुए उसे इस बात का अहसास हो गया था कि ये बच्चा उसे अलग नजर से देखता है। कुछ समय बाद उसे अहसास हुआ कि ये प्यार है। ऐसे में अब उसने अपने स्टूडेंट के साथ प्यार का इजहार खुलेआम कर दिया है। टीचर ने बुर्के के पीछे अपना चेहरा छिपाया और बस प्यार का कलमा पढ़ दिया।

यह भी पढ़ें: Road Accident Live Video: महिला ने कार से बच्चे को कुचला, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

 ⁠

क्लास में शुरू हुआ टीचर-स्टूडेंट का रोमांस

Teacher-Student Viral Video: महिला टीचर ने अपनी लवस्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया कि, सातवीं में पढ़ने वाला ये स्टूडेंट उसे काफी गौर से सुनता था। शुरुआत में टीचर को लगा कि वो उसकी पढ़ाई को ध्यान से सुनता है, लेकिन कुछ समय बाद उसे अहसास हुआ कि ये टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते से जुदा कनेक्शन है उसे पता चल गया कि बच्चा उससे प्यार करता है कुछ समय बाद टीचर के मन में भी प्यार के बीज फूट गए और उनका रोमांस शुरू हो गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharat Unites (@bharatunites)

यह भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ‘अनलॉकिंग लैंड वैल्यू इन सिटीज’ विषय पर हुआ सेशन, भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने में सेज अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगा – इंजी संजीव अग्रवाल 

महिला टीचर पर फूटा लोगोंका गुस्सा

Teacher-Student Viral Video: सातवीं के बच्चे के साथ अपने प्यार के किस्से शेयर करती इस टीचर को सोशल मीडिया पर लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा लोगों ने इसे टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते पर कलंक बताया एक यूजर ने लिखा कि अगर ये भारत का मामला है तो महिला पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज करवा देना चाहिए वहीं कई ने मजे लेते हुए लिखा कि अब बच्चे को एग्जाम में पुरे नंबर आएंगे


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.