Road Accident Live Video: महिला ने कार से बच्चे को कुचला, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Road Accident Live Video: गाजियाबाद जिले में मंगलवार को करीब 4 बजे एक महिला ने सोसायटी में खेल रहे बच्चे को अपनी कार से रौंद दिया।
Road Accident Live Video/ Image Credit: Rupesh Verma X Handle
- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
- मंगलवार को करीब 4 बजे एक महिला ने सोसायटी में खेल रहे बच्चे को अपनी कार से रौंद दिया।
- ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
गाजियाबाद: Road Accident Live Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मंगलवार को करीब 4 बजे एक महिला ने सोसायटी में खेल रहे बच्चे को अपनी कार से रौंद दिया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
वीडियो में दिखा हैरान करने वाला नजारा
Road Accident Live Video: बता दें कि, महिला कथित तौर पर गाजियाबाद के राजेंद्र नगर एक्सटेंशन में एसजी ग्रैंड सोसायटी में आती-जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सोसायटी परिसर में बच्चे खेल रहे थे, तभी महिला ने एक बच्चे को कुचल दिया। बच्चा कार के पहिए के नीचे फंस गया, जिसके बाद पीछे से एक आदमी दौड़ता हुआ आया और उसने बच्चे को बाहर निकाला। महिला भी कार से उतरी और बच्चे की तरफ बढ़ी. हालांकि, कुछ ही सेकंड में उसने अपनी कार स्टार्ट की और मौके से भाग गई।
@ghaziabadpolice कल शाम 4 बजे एसजी ग्रैंड में विजिटर महिला द्वारा एक बच्चे पे अपनी कार को चढ़ा के भाग गई। कुछ लोग इनको बचाने के लिए गेट एंट्री की रजिस्टर को फरवा दिया, अब इसका फुटेज मांगने पे AOA अधिकारी नहीं दे रहे है, जिससे FIR नहीं हो पाई। @dgpup @dm_ghaziabad @myogioffice pic.twitter.com/cd6q7i0F3I
— Rupesh Verma / रूपेश वर्मा (@rupeshjverma) February 25, 2025

Facebook



