ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ‘अनलॉकिंग लैंड वैल्यू इन सिटीज’ विषय पर हुआ सेशन, भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने में सेज अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगा – इंजी संजीव अग्रवाल

Global Investors Summit in Bhopal: सेशन नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री प्रतिमा बागरी, सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल व राज्य प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।

  •  
  • Publish Date - February 26, 2025 / 05:13 PM IST,
    Updated On - February 26, 2025 / 05:14 PM IST
HIGHLIGHTS
  • अनलॉकिंग लैंड वैल्यू इन सिटीज विषय पर सेशन
  • सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद
  • मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी प्रदेश के इंफ़्रा डेवलपमेंट पर प्रकाश डाला

भोपाल: Global Investors Summit in Bhopal, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन अनलॉकिंग लैंड वैल्यू इन सिटीज विषय पर हुआ सेशन हुआ। जिसमे केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर, सीएम डॉ. मोहन यादव, अनलॉकिंग लैंड वैल्यू इन सिटीज विषय पर हुआ। सेशन नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री प्रतिमा बागरी, सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल व राज्य प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।

read more: रिलायंस कैपिटल के कर्जदाताओं को प्रक्रियात्मक मुद्दों का 12 मार्च तक समाधान करने का निर्देश

Global Investors Summit in Bhopal: सेशन में मनोहर लाल खट्टर ने शहरों के विकास के लिए अर्बन मोबिलिटी का अच्छा होना और सस्ते मकान जरूरी हैं। रियल एस्टेट सेक्टर में डेवलपमेंट के लिए जो भी सुझाव मिलेंगे, केंद्र सरकार उन पर काम करेगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी प्रदेश के इंफ़्रा डेवलपमेंट को लेकर सरकार के प्रयास व नीतियों पर प्रकाश डाला। सीएम ने कहा कि इंदौर को मुंबई और दिल्ली की तरह विकसित किया जाएगा।

read more: दिल्ली हवाई अड्डे को टर्मिनल-2 अप्रैल से अस्थायी रूप से रहेगा बंद

सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सरकार ने नियोजित विकास को लेकर जो तीन पॉलिसी जारी की गई है, यह प्रदेश सरकार की ओर से उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा सेज ग्रुप शहर को कई लैंडमार्क रेजिडेंशियल व कमर्शियल प्रोजेक्ट्स दिए , प्रदेश के रियल एस्टेट सेक्टर को और सुदृढ़ बनाने के लिए आने वाले समय में 600-700 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। शहर को मेट्रोपोलिटन रियल एस्टेट की तर्ज़ पर विकसित करेंगे, हाई राइज, इंटीग्रेटेड टाउनशिप व हाइपर मॉल हमारे आगामी प्रजेक्ट्स में शामिल है। अफोर्डेबल हाउसिंग भी हमारा फोकस रहेगा। मैं केंद्रीय व राज्य नेतृत्व का आभारी हूँ कि उनके सहयोग से आज मध्य प्रदेश का रियल एस्टेट उन्नति की राह पर आगे बढ़ रहा है।

read more: ‘न्यू इंडिया कॉप बैंक’ की तिजोरी की क्षमता 10 करोड़ रुपये की, बहीखाते में दिखे 122 करोड़ : ईओडब्ल्यू

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में "अनलॉकिंग लैंड वैल्यू इन सिटीज" सेशन का मुख्य उद्देश्य क्या था?

इस सेशन का उद्देश्य शहरी भूमि के मूल्य को बढ़ाने और इसके सही उपयोग के लिए योजनाओं और नीतियों पर चर्चा करना था। इसमें अर्बन डेवलपमेंट, सस्ते मकान, और शहरों की योजनाबद्ध वृद्धि पर विशेष जोर दिया गया।

भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने में सेज ग्रुप की क्या भूमिका होगी?

सेज ग्रुप शहर को हाई-राइज़ बिल्डिंग, इंटीग्रेटेड टाउनशिप, हाइपर मॉल और अफोर्डेबल हाउसिंग जैसी परियोजनाओं के माध्यम से मेट्रोपोलिटन रियल एस्टेट के रूप में विकसित करने की योजना बना रहा है।

प्रदेश सरकार ने रियल एस्टेट सेक्टर के लिए कौन-सी नई नीतियां जारी की हैं?

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश सरकार ने नियोजित विकास के लिए तीन प्रमुख नीतियां जारी की हैं, जो शहरी बुनियादी ढांचे और रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा देने में मदद करेंगी।

सेज ग्रुप का मध्य प्रदेश में कितना निवेश करने का प्रस्ताव है?

सेज ग्रुप आने वाले समय में प्रदेश के रियल एस्टेट सेक्टर में 600-700 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है।

क्या इंदौर को मुंबई और दिल्ली की तरह विकसित करने की कोई सरकारी योजना है?

हां, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इंदौर को एक प्रमुख महानगर के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें बुनियादी ढांचे और रियल एस्टेट डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।