Jurm Ki Baat : चोरी का था इरादा..लेकिन चोरों ने घर पर अकेली बुजुर्ग महिला के साथ कर दिया ये कांड। जानिए क्या है पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - November 13, 2022 / 08:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

The thief killed the elderly woman

This browser does not support the video element.

Jurm Ki Baat : चोरी का था इरादा..लेकिन अकेली बुजुर्ग महिला के साथ कर दिया ये कांड।

मामला रीवा के बैकुंठपुर का है, जहां चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार पड़ोस में रहने वाले युवकों ने घर में चोरी के इरादे से एंट्री ली किन्तु घर पर बुजुर्ग महिला मौजूद थी। आरोपियों ने 700 रुपये और मंगलसूत्र के लिए बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं हत्या की एक सनसनीखेज वारदात बुरहानपुर से….जहां झाड़ियों में मिला युवती का शव।

मामला बुरहानपुर का है जहां पर संदिग्ध अवस्था में झाड़ियों के पास मिली युवती की लाश। जानकारी के मुताबिक मिली लाश शाहीन बी नाम की युवती की है। युवती की लाश दरगाह के बाजू झाड़ियों में मिली, पुलिस के अनुसार जब युवती की लाश मिली उस वक्त संदिग्ध अवस्था में थी और उसके हाथ पैर बंधे हुए थे। हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी बुरहानपुर पुलिस।