पश्चिमी UP के वोटरों को साधने में कामयाब रही भाजपा, जानिए कैसा रहा जाट, किसान और मुस्लिम बहुल इलाकों में बीजेपी का प्रदर्शन?

जानिए कैसा रहा जाट, किसान और मुस्लिम बहुल इलाकों में बीजेपी का प्रदर्शन? How was the performance of BJP in Western UP?

  •  
  • Publish Date - March 11, 2022 / 12:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रिपोर्ट- विजय दीक्षित, लखनऊ: performance of BJP in Western UP दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर साल भर से ज्यादा वक्त तक चले किसान आंदोलन का पश्चिमी यूपी पर क्या असर रहा? सपा-रालोद गठबंधन ने जाट-मुस्लिम-यादव का जिसे अजेय समीकरण बताया गया, उसका क्या हुआ? यूपी में बीजेपी की जीत की वजह और मायने यूपी के जाट, किसान और मुस्लिम बहुल इलाकों में बीजेपी का कैसा प्रदर्शन रहा?

Read More: पंजाब में ‘झाड़ू’ ने किया सबका सफाया, हार के बाद उठने वाले विद्रोही स्वर से कैसे निपटेगी कांग्रेस?

performance of BJP in Western UP किसान आंदोलन और बाद में सपा-रालोद गठबंधन को लेकर कहा जा रहा था कि इससे पश्चिमी यूपी में जाट और मुस्लिम फिर एक साथ आ रहे हैं जो 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों के बाद एक-दूसरे से दूर हो गए थे। हालांकि जमीन पर ऐसा नहीं दिखा, सपा-रालोद का गठबंधन बीजेपी को कुछ खास नुकसान नहीं पहुंचा पाया। पश्चिमी यूपी की 22 जाट बहुल सीटों में लगभग आधी सीट पर बीजेपी फिर से वापस आ गई। हालांकि इसमें आरएलडी को जरूर फायदा हुआ और वो 1 सीट से 8 सीट तक पहुंच गई। लेकिन समाजवादी पार्टी गठबंधन को किसान आंदोलन का वैसा फायदा नहीं मिला जैसा उम्मीद कर रही थी।

Read More: Priyanka Gandhi की Leadership को जनता ने नकारा, अब तो पंजाब भी फिसल गया कांग्रेस के पंजे से

वहीं मुस्लिम वोटर्स वाले इलाकों में समाजवादी पार्टी के पक्ष में जमकर मतदान तो हुए, लेकिन दूसरी तरफ इसके जवाब में इलाकों में बीजेपी के लिए भी पोलराइजेशन जोरदार रहा। नतीजा ये हुआ कि अखिलेश के माय समीकरण के मुकाबले बाकी सभी जातियां आगे आईं। यूपी की 96 मुस्लिम बहुल सीटों में आधी से ज्यादा यानी 55 पर बीजेपी कामयाब रही। इसमें बीएसपी और कुछ सीटों पर असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने भी मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश की। लेकिन नतीजे बता रहे हैं मुस्लिम वोटरों का एक बड़ा हिस्सा सपा गठबंधन के खाते में ही गया।

Read More: सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम दर्ज हुए 7 नए रिकॉर्ड, भाजपा में भी बढ़ा कद, अब मोदी-शाह के बाद योगी तीसरे नंबर पर

यूपी की दलित बहुल इलाकों में भी बीजेपी को बढ़त मिली। ऐसी 190 सीटों में से 122 पर बीजेपी आगे रही। चुनाव से ठीक पहले 80 बनाम 20 के योगी के संदेश ने जाति में बंटे हिंदू वर्ग को एकजुट किया। नतीजा ये हुआ कि यूपी में सीएम और सत्ताधारी दल के वापस सत्ता में नहीं आने के कई रिकॉर्ड भी टूट गए।

Read More: UP का फैक्टर MP में करेगा काम! उत्तर प्रदेश चुनाव से जुड़े BJP नेताओं को मिलेगी तवज्जो?