एगलेस टूटी फ्रूटी केक

एगलेस टूटी फ्रूटी केक

एगलेस टूटी फ्रूटी केक
Modified Date: November 29, 2022 / 03:42 am IST
Published Date: August 18, 2018 9:21 am IST

आज हम बना रहे हैं  एगलेस टूटी फ्रूटी केक । यह खाने में बहुत टेस्टी होता है और इसे बनाना भी बहुत आसान है। टूटी फ्रूटी के टेस्ट से भरा स्पंजी केक खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है। केक को ओवन में बनाया जाता है लेकिन जरूरी नहीं की सभी की पास ओवन हो इसलिए हम आज बता रहे हैं कुकर में केक बनाना। 

 

 ⁠

आवश्यक सामग्री 

मैदा – 1 कप

चीनी पाउडर – 1 कप

दही – 1 कप

बेकिंग सोडा – 1/2 चम्मच

बेकिंग पाउडर – 1 चम्मच

नमक चौथाई – चम्मच

घी या रिफाइंड तेल – 1/2 कप

टूटी फ्रूटी – 1/2 कप

किशमिश – 1 टेबल स्पून 

 

टूटी फ्रूटी केक बनाने की विधि 

सबसे पहले एक बड़े प्याले में दही फेंट कर ले लीजिये। अब इसमें डाल दीजिये चीनी पाउडर,बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर अच्छे से मिक्स कर दीजिये। इस मिश्रण को 6-7 मिनट के लिए ढक कर रख दीजिये।

कुकर प्रीहीट करना- गैस ऑन कीजिये उस पर कुकर रख दीजिये। एक कप नमक डाल कर कुकर में फैला दीजिये। इसे गरम होने दीजिये गैस स्लो कर दीजिये।

केक के लिए मिश्रण बनाना 

5-6 मिनट में दही भी फूल जाता है अब इसमें थोड़ा सा नमक और तेल या घी जो भी आपको पसंद हो मिला दीजिये। मिक्स होने के बाद थोड़ा थोड़ा करके मैदा डालिये और हैंड मिक्सर या चमचे की हेल्प से अच्छे से फेंट लीजिये।टूटी फ्रूटी और किशमिश को एक साथ कर लीजिये इसमें आधा चम्मच सूखा मैदा अच्छे से मिला लीजिये। मैदा न मिलाने से टूटी फ्रूटी केक के बर्तन की तली में जाकर इकठ्ठी हो जाती है अगर हम सूखा आटा या मैदा मिला लेंगे तो ऐसा नहीं होगा टूटी फ्रूटी अच्छे से केक में मिल जाएगी।केक के लिए बनाये गए मिश्रण में टूटी फ्रूटी मिला दीजिये थोड़ी सी केक के ऊपर डालने के लिए बचा लीजिये।केक टिन अगर नहीं है तो कोई भगोनी ले लीजिये जो कुकर में आ जाये। भगोनी को घी लगा कर थोड़ा सा चिकना कर लीजिये। भगोनी में केक के मिश्रण को फैला दीजिये। हल्का सा खटखटा कर एक जैसा कर लीजिये ताकि मिश्रण में जो भी एयर बबल हो वह निकल जाये।गरम कुकर में कोई भी स्टैंड लगा कर भगोनी को उसके ऊपर सावधानी से रख दीजिये। ढक्क्न की सीटी, रबर निकाल कर ढक्क्न बंद कर दीजिये। केक को 40 से 45 मिनट तक बेक होने दीजिये।

केक चैक करना 

40 मिनट बाद एक बार चाकू की हेल्प से चैक कीजिए चाकू के ऊपर अगर बैटर चिपका आता है तो केक पूरी तरह से बेक नहीं हुआ है चाकू क्लीन निकलता है तो केक बेक हो चुका है।

गैस बंद कर दीजिये। कुकर गरम है इसलिए या तो ठंडा होने दीजिये या सावधानी से भगोनी या केक टिन को निकाल लीजिये। ठंडा होने दीजिये।

ठंडा होने के बाद के चाकू की हेल्प से साइड से किनारे छुड़ा दीजिये किसी प्लेट ( थाली ) लेकर भगोनी पर रखिये और पलट लीजिये भगोनी हटा दीजिये।टूटी फ्रूटी केक बनकर तैयार है। अपने मनपसंद आकार में पीस काट कर खाइये और अपने मेहमानो को खिलाइये।

याद रखने योग्य बातें –

1.किशमिश अगर नहीं है या आप पसंद नहीं करते तो न डालें बिना किशमिश के भी केक अच्छा बनता है।

2.टूटी फ्रूटी में आटा या मैदा न मिलाने से वह केक के बर्तन की तली में जाकर इकठ्ठी हो जाती हैं इसलिए मैदा या आटा मिलाना जरुरी है।

3.मैदा की जगह आप आटा भी ले सकते हैं आटे से केक हेल्दी बनता है और उतना ही टेस्टी लगता है जितना की मैदा से हम बनाते हैं।

4.कोई भी खाने वाला तेल हम केक में डालने के लिए ले सकते हैं जो भी पसंद हो।

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में