करवाचौथ का खास श्रृंगार चूड़ियां | Karva Chauth Special Bangles:

करवाचौथ का खास श्रृंगार चूड़ियां

करवाचौथ का खास श्रृंगार चूड़ियां

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 01:17 AM IST, Published Date : October 24, 2018/1:05 pm IST

करवाचौथ पूजा में 16  श्रृंगार का खास  महत्व है। और इस श्रृंगार में सबसे ज्यादा महत्व है चूड़ियों का इस दिन औरते खास डिजाइन और फैशन को ध्यान में रखकर तैयार होती हैं। सोलह श्रृंगार करके दुल्हन की तरह सज-धज कर औरतें इस दिन निर्जल व्रत रखकर पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं। आउटफिट्स के साथ मैचिंग एक्सेसरीज और हाथों में सजी चूड़ियां बहुत अच्छी लगती हैं। करवाचौथ के लिए चूड़ियां खरीदने की सोच रहे हैं तो बाजार में इन दिनों फैशन की बहुत सी चूड़ियाँ हैं। आइये देखते हैं कौन सी चूड़ियां है बाज़ार में। 

 थ्रेड वर्क चूड़ियां

 

 पर्ल चूड़ियां

 राजस्थानी चूड़ियां

 गोटा वर्क चूड़ियां  

वेब डेस्क IBC24